बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 5 बच्चे नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
5 children who went to bath drowned in the river, rescue operation गोताखोर टीम बोर्ड में सवार होकर नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है
कटनी। 5 children drowned in the river : जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा खुर्द में देर शाम नदी नहाने गए 5 बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया है। कटनी एसडीआरएफ की गोताखोर टीम बोर्ड में सवार होकर नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मौके पर कटनी तहसीलदार, एनकेजे थाना प्रभारी सहित अधिकारी और पुलिस मौजूद है।
यह भी पढ़ें: चर्च में गोलीबारी, मां-बेटी की मौत, अब तक 40 लोग गंवा चुके हैं जान
5 children drowned in the river यह दुखद घटना कटली नदी मैं हुई है । कटनी सीएसपी ने बताया की कि देवरा खुर्द के 5 बच्चे पिकनिक मनाने नदी घाट पहुंचे थे । घाट किनारे भोजन पकाने के बर्तन, कपड़े, चप्पल पड़ा हुआ है । नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2022: तुला राशि में शुक्र का गोचर, इन 2 राशि वाले जातकों पर होगा नकारात्मक असर
5 children drowned in the river : गांव से नदी घाट की दूरी 1 किलोमीटर है और रास्ते में अंधेरा है। किसी तरह तरह घाट किनारे रोशनी की व्यवस्था की गई। अंधेरा होने से अधिकारियों को प्रारंभिक रूप से कुछ परेशानी आ रही है। रास्ता बेहद दुर्गम और पगडंडी से भरा है।
यह भी पढ़ें: आज का राशिफल: आज के दिन गलती से भी करें ये काम, भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

Facebook



