8th Pay Commission Salary Hike: 8वें वेतन आयोग से कितना बढ़ेगा बैंक कर्मचारियों का वेतन?.. क्या मिलेगा एरियर्स?.. एक Click में जानें पूरी जानकारी
8th Pay Commission: हड़ताल के बीच अब एक बड़ा सवाल उठ रहा है, क्या सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत बढ़ेगी या नहीं?
bank karmchari / image source: IBC24
- देशभर में सरकारी बैंकों की हड़ताल
- पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग
- UFBU ने किया हड़ताल का ऐलान
नई दिल्ली: अगर आप आज बैंक जाने की योजना बना रहे थे, तो एक बार फिर से सोच लें। देशभर के पब्लिक सेक्टर बैंकों में कामकाज ठप रहने की संभावना है, क्योंकि बैंक कर्मचारी यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने बुलाई है, जो बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली नौ यूनियनों का संयुक्त मंच है।
पर अब, हड़ताल के बीच अब एक बड़ा सवाल उठ रहा है, क्या सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत बढ़ेगी या नहीं? इसे लेकर कर्मचारियों और आम लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
Bank Karmchari Hadtal: क्यों हड़ताल कर रहे हैं बैंक कर्मचारी?
UFBU ने यह हड़ताल पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर बुलाई है। मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और UFBU के बीच हुए वेतन संशोधन समझौते में सभी शनिवारों को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। इसी देरी के विरोध में बैंक यूनियन दबाव बना रही हैं।
फिलहाल बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को छुट्टी होती है। यूनियन का कहना है कि यदि पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू होता है, तो प्रोडक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं।
8th Pay Commission News: क्या 8वें वेतन आयोग से बढ़ेगी बैंक कर्मचारियों की सैलरी?
यहां यह समझना बेहद जरूरी है कि 8वां वेतन आयोग केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होता है। जब भी नया पे कमीशन लागू होता है, तो उससे केंद्र सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी व पेंशन में बढ़ोतरी होती है।
लेकिन सरकारी बैंक कर्मचारियों पर पे कमीशन लागू नहीं होता। इसकी वजह यह है कि बैंक कर्मचारी केंद्र सरकार के डायरेक्ट कर्मचारी नहीं माने जाते। उनकी सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी IBA और बैंक यूनियनों के बीच होने वाले समझौतों के तहत होती है।
8th Pay Commission: Bipartite Settlement क्या है?
सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी Bipartite Settlement के जरिए बढ़ाई जाती है। यह एक औपचारिक समझौता होता है, जो बैंक मैनेजमेंट (IBA) और कर्मचारी यूनियनों (UFBU) के बीच होता है। इसमें वेतन, भत्ते, काम की शर्तें और अन्य सुविधाएं तय की जाती हैं।
हर कुछ सालों में यह समझौता दोबारा किया जाता है, जिसके आधार पर बैंक कर्मचारियों की सैलरी में संशोधन होता है। यही वजह है कि 8वां वेतन आयोग बैंक कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, चाहे वे सरकारी बैंक में ही क्यों न काम करते हों।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Union Budget 2026: बजट सत्र की शुरुआत से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, विधायी एजेंडे समेत अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
- Uma Bharti Latest Tweet: उमा भारती ने दिखाया योगी सरकार को आईना?.. शंकराचार्य विवाद पर कह दिया, “अपनी मर्यादाओं एवं अधिकारों का उल्लंघन किया है”
- Bank Strike News Today: आज बैंकों में हड़ताल से कामकाज रहेगा ठप, ATM खाली होने का खतरा! 5-Day वीक मांग को लेकर बैंककर्मियों का बड़ा ऐलान


Facebook


