afganistan and pakistan meeting/ image source: IBC24
Afganistan Pakistan Meeting: दक्षिण एशिया के दो पड़ोसी देशों, अफगानिस्तान और पाकिस्तान, के बीच जारी तनाव को खत्म करने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया जाने वाला है। दोनों देशों के प्रतिनिधि तुर्की की मेजबानी में इस्तांबुल में आमने-सामने बैठेंगे, जहाँ शांति वार्ता आयोजित की जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा युद्धविराम (Ceasefire) और TTP आतंकियों (Tehrik-e-Taliban Pakistan) को लेकर होने वाला संभावित समझौता रहेगा।
Afganistan Pakistan Meeting: पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच सीमा पर हिंसक झड़पें, हवाई हमले और आतंकी घटनाओं ने तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। पाकिस्तान ने हाल ही में TTP के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की चौकियों को निशाना बनाया। इन हमलों में कई सैनिकों और नागरिकों की मौत हुई थी। अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के एक हमले में अफगानिस्तान के कुछ क्रिकेटरों की भी मौत हो गई थी, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और बिगड़ गए।
इस तनाव के बीच कई बार युद्धविराम की घोषणाएँ की गईं, लेकिन दोनों पक्षों ने बार-बार उसका उल्लंघन किया। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि इस्तांबुल में होने वाली यह बैठक दोनों देशों के रिश्तों में नया मोड़ ला सकती है। तुर्की इस बैठक की मध्यस्थता कर रहा है और उसने दोनों पक्षों को भरोसा दिलाया है कि वह एक स्थायी शांति समझौते की दिशा में सहयोग करेगा।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पाकिस्तान की ओर से विदेश सचिव और सेना के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जबकि अफगानिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में दोनों पक्ष सीमा सुरक्षा, आतंकवाद पर साझा कार्रवाई, और निर्दोष नागरिकों पर हमले रोकने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों देश TTP आतंकियों के ठिकानों की पहचान और खात्मे पर किसी साझा तंत्र (Joint Mechanism) पर सहमत हो सकते हैं।
Afganistan Pakistan Meeting: इस बीच तुर्की सरकार ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के लिए सभी आवश्यक सहयोग देगी। बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है, जिसमें युद्धविराम और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर सहमति की संभावना है।
इन्हें भी पढ़ें :-