पति से अलगाव फिर बच्चे को जन्म देने के बाद नुसरत जहां ने कर दिया अब इसके साथ रिलेशनशिप कन्फर्म? इंस्टा में इशारा
After giving birth to the child again, Nusrat Jahan confirmed the relationship with her now? Isara in insta
नई दिल्ली। सांसद नुसरत जहां पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। पति से अलगाव के बाद नुसरत का ऐक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप की खबरें और फिर प्रेग्नेंसी ने नुसरत को सुर्खियों में बनाए रखा।
पढ़ें- नए स्ट्रेन का खौफ.. इन 7 देशों से भारत आने वालों के लिए एयरपोर्ट पर ये रिपोर्ट अनिवार्य
हाल में पिछले हफ्ते नुसरत जहां ने अपने बेटे को जन्म दिया। इस दौरान हॉस्पिटल में भी यश दासगुप्ता उनके साथ नजर आए। यहां तक कि बच्चे के जन्म की खबर भी यश ने ही कन्फर्म की थी।
पढ़ें- डेंगू के 300 से ज्यादा मामले, अकेले रायपुर से 200 से ज्यादा केस, बुखार को हल्के में न लें
हालांकि नुसरत और यश ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की है लेकिन अब नुसरत ने एक फैन मेड वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
पढ़ें- 6 लाख तक प्रॉफिट, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश
जिसे देखकर कहा जा रहा है कि नुसरत ने अपने और यश के रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए इस पर मोहर लगा दी है। नुसरत के शेयर किए इस वीडियो में उन्हें और यश को बेटे की जन्म की बधाई दी गई है।
View this post on Instagram

Facebook



