PFI पर बैन के बाद प्रदेश में हमले की आशंका, गरबा, दुर्गा पंडाल, मंदिर, और बाजार निशाने पर, अलर्ट मोड पर पुलिस
PFI Ban in india : PFI पर बैन के बाद प्रदेश में हमले की आशंका, गरबा, दुर्गा पंडाल, मंदिर, और बाजार निशाने पर, अलर्ट मोड पर पुलिस

Yogendra K. Alagh passed away
भोपाल। PFI Ban in india : पीएफआई पर बैन के बाद एमपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के अनुसार बैन के बाद हमले की साजिश के इनपुट मिले है। जानकारी के अनुसार गरबा, दुर्गा पंडाल, मंदिर, और बाजार निशाने पर है।
यह भी पढ़ें : रास्ता बताने से किया इंकार तो महिला ने 13 साल के मासूम का गर्दन मरोड़ा, फिर मुंह में जबरन डाल दिया जहरीला पदार्थ
PFI Ban in india : इंटेलिजेंस इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए है। जिसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, खरगोन पर विशेष नजर और नीमच, मंदसौर, शाजापुर, श्योपुर में भी सतर्कता के निर्देश दिए है। त्योहारी सीजन में विशेष सतर्कता और कड़ी निगरानी के दिए निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें : सीरिया के उत्तरी प्रांत हसाकाह में तुर्की की तरफ से की गई गोलाबारी, 02 लोगों की मौत 08 घायल
गृह विभाग का गजट नोटिफिकेशन
PFI पर प्रतिबंध को लेकर गृह विभाग का गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इंदौर, भोपाल पुलिस कमिश्नर समेत सभी जिलों के मजिस्ट्रेट को धारा 7 और धारा 8 के अधिकारों का उपयोग के लिए अधिकृत किया है। UAPA एक्ट के तहत अधिकृत किया है।
और भी है बड़ी खबरें…