रास्ता बताने से किया इंकार तो महिला ने 13 साल के मासूम का गर्दन मरोड़ा, फिर मुंह में जबरन डाल दिया जहरीला पदार्थ

नोएडा में अज्ञात महिला ने 13 वर्षीय बच्चे को खिलाया जहरीला पदार्थ : Woman tries killed to 13 year Child after not told road

रास्ता बताने से किया इंकार तो महिला ने 13 साल के मासूम का गर्दन मरोड़ा, फिर मुंह में जबरन डाल दिया जहरीला पदार्थ

Regularization Latest Update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 28, 2022 2:59 pm IST

नोएडा : नोएडा सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में 13 वर्षीय बच्चे के मुंह में एक महिला ने जबरन जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। बच्चे के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More : PMGKY Extension: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन, केंद्र ने बढ़ाई अवधि

सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि बरौला गांव निवासी नगमा का 13 वर्षीय बेटा गुलजार मंगलवार को अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी वहां पर एक महिला आई। महिला ने बारात घर का पता पूछा और उसे बरात घर तक उसे पहुंचाने की गुजारिश की। जब गुलजार ने अनजान महिला के साथ वहां पर जाने से इनकार किया तो महिला ने उसकी गर्दन पकड़ कर, जबरन उसके मुंह में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया।

 ⁠

Read More : ‘भूपेश बघेल 4 साल से सीएम हैं…पर जवाब मुझे देने कह रहे हैं’, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का पलटवार

उन्होंने बताया कि बच्चे ने महिला के हाथ को अपने दांत से काट तथा उससे खुद को छुड़ाकर अपने घर की तरफ भागा। बच्चे के परिजनों ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। बच्चे के परिजनों ने महिला पर बच्चों को अगवा करने का आरोप लगाया है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।