Turkish shelling in Syria's northern province of Hasakah, 02 killed

सीरिया के उत्तरी प्रांत हसाकाह में तुर्की की तरफ से की गई गोलाबारी, 02 लोगों की मौत 08 घायल

सीरिया के उत्तरी प्रांत हसाकाह में तुर्की की तरफ से गोलाबारी की गई। जिसमें दो लोगों की मौत और आठ लोग घायल हो गए है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 28, 2022/3:38 pm IST

shelling in syria : दमिश्क – सीरिया के उत्तरी प्रांत हसाकाह में तुर्की की तरफ से गोलाबारी की गई। जिसमें दो लोगों की मौत और आठ लोग घायल हो गए है। जानकारी अनुसार मंगलवार को यह खबर सामने आई कि उत्तरी ग्रामीण इलाके हसाका में कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज द्वारा नियंत्रित गांवों में घरों और कार्यशालाओं को निशाना बनाया गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : IBC24 भुइंया के भगवान 2022 : सब्जियों की खेती को बनाया व्यवसाय, युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर दिया 70 लोगों को रोजगार,IBC24 ने किया सम्मानित 

shelling in syria : इसी बीच, ब्रिटेन स्थित युद्ध की निगरानी करने वाले सीरीयन संगठन ने कहा कि एसडीएफ ने हताहतों की जानकारी दिए बिना उत्तरी हसाका में तुर्की बलों और तुर्की समर्थित विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित गांवों पर गोलाबारी करके जवाबी कार्रवाई की। इसकी वजह से उत्तरी सीरिया में तुर्की और कुर्द बलों के बीच तनाव का हिस्सा है। तुर्की हाल ही में उत्तरी सीरिया में कुर्द नियंत्रित क्षेत्रों और तुर्की सीमा के बीच एक अलग रेखा खींचने के लिए उत्तरी सीरिया में एक सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करने के लिए एक ऑपरेशन शुरू करने की धमकी दे रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers