Another shock of inflation.. After Amul milk, Mother Dairy also increased the price.. will have to pay so much price

महंगाई का एक और झटका.. अमूल दूध के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम.. इतनी चुकानी होगी कीमत

महंगाई का एक और झटका.. अमूल दूध के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम.. इतनी चुकानी होगी कीमत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : March 5, 2022/5:30 pm IST

नई दिल्ली। अमूल दूध के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए बढ़ा दिया है।

पढ़ें- पुलिस विभाग में फेरबदल.. गोवर्धन राम ठाकुर बालोद तो सदानंद कुमार नारायणपुर के नए SP.. आदेश जारी

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, द‍िल्‍ली-एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपए प्रत‍ि लीटर का इजाफा क‍िया गया है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार से लागू होंगी।

पढ़ें- एक नाम पर 2 या इससे ज्यादा हैं PPF खाता तो नहीं मिलेगा ब्याज.. जुर्माने का भी है प्रावधान.. बदल गया है नियम.. हो सकता है बड़ा नुकसान 

कंपनी की ओर से शनिवार को कहा गया कि बढ़ती लागत की वजह से दूध के दाम प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाए जा रहे हैं।

पढ़ें- दुल्हन से नहीं हुआ कंट्रोल.. शादी के दिन ही दूल्हे से करवाया ऐसा काम.. दूल्हे की हालत हो गई खराब

मूल्य वृद्धि के बाद मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं, टोंड दूध की कीमत बढ़कर 49 रुपए और डबल टोंड दूध 43 रुपए में मिलेगा।

 

 
Flowers