Sawan Somwar: आकर्षक झांकियां और डीजे-तोप के साथ निकली भोले बाबा की शाही सवारी, जय महाकाल के उद्घोष के साथ यात्रा में शामिल हुए हजारों शिवभक्त
Sawan Somwar: आकर्षक झांकियां और डीजे-तोप के साथ निकली भोले बाबा की शाही सवारी, जय महाकाल के उद्घोष के साथ यात्रा में शामिल हुए हजारों शिवभक्त
Bhole Baba's Royal Ride
विनोद वाधवा, रतलाम:
Bhole Baba’s Royal Ride सावन मास का अंतिम सोमवार नीलकंठधारी, गिरजाशंक, भोले भंडारी भगवान भोलेनाथ के नाम रहा। सुबह से भोले बाबा की जयकार की गूंज समूचे शहर में गूंज रही थी। सुबह से ही भोले भंडारी अपने भक्तों को देखने नगर भ्रमण पर निकल पड़े थे । सिविक सेंटर स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से शहर में पहली बार निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी में भक्तों की भीड़ रही।
शाही पालकी यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। वहीं श्रद्धालु हर-हर महादेव, जय महाकाल के उद्घोष के साथ शाही सवारी में शामिल हुए । सनातन धर्म एवं संस्कृति का अलख जगाने और देश, प्रदेश व शहर में खुशहाली की कामना को लेकर निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी के लिए उज्जैन से पालकी और गणेश बैंड के साथ भस्म रमैया मंडली भी शामिल हुई।
Bhole Baba’s Royal Ride साथ ही डीजे-तोप, ऊंट-घोड़े, हाथी-पालकी, लड्डू गोपाल, आकर्षक झांकी, ढोल ताशे, शिवगण की टोली यात्रा का विशेष आकर्षण बने। शाही सवारी में बाबा महाकाल के साथ ही भगवान मनमहेश एवं चंद्रमोलेश्वर भगवान के दर्शन के साथ हरी हर मिलन भी हुआ। इस शाही पालकी यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Facebook



