IBC24 के Live शो में BJP का ओपन चैलेंज, MLA रजनीश ने कहा- दम है तो कांग्रेस हमें गोठान और आत्मानंद स्कूल दिखाए, MLA सोरी ने दिया ये जवाब
BJP open challenge to Congress in IBC24 live show : MLA रजनीश ने कहा- दम है तो कांग्रेस हमें गोठान और आत्मानंद स्कूल दिखाए
रायपुर। BJP challenge to Congress in IBC24 live show : छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 के मंच से बीजेपी ने कांग्रेस को ओपन चैलेंज किया है। आज हुए “छत्तीसगढ़ की बात” के Live शो के दौरान डिबेट में शामिल हुए बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी से ग्राउंड में जाकर गोठान और आत्मानंद स्कूल दिखाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : कई बार मनाने पर भी नहीं मानी नाराज टीचर, तो छात्र ने कर दिया ‘KISS’, वायरल हो रहा वीडियो
BJP challenge to Congress in IBC24 live show : विधायक रजनीश सिंह ने तीखे तेवर दिखाते हुए आगे कहा कि दो साल से हम कांग्रेस सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि आप हमें भी गोठान दिखाएं। इस पर विधायक शिशुपाल सोरी ने कहा कि बिल्कुल आप आमंत्रित हैं। उन्होंने बीजेपी को कांकेर जिले के गोठान और आत्मानंद स्कूल दिखाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : भारी से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
“भगवान से भगवान तक” पर चल रही थी बहस
IBC24 के Live शो ‘छत्तीसगढ़ की बात’ में “भगवान और भगवान दर्शन” को लेकर गरमाई सियासत पर बहस चल रही थी। बता दें कि रायपुर में डेरा जमाए बैठे RSS प्रमुख मोहन भागवत आज चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर गए, दर्शन किए, माथा टेका, फिर भागवत वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर भी गए । मोहन भागवत ने कांग्रेस के आमंत्रण पर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर भगवान के दर्शन किए। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए चंदखुरी जाकर भागवत को शांति मिलने की बात कही। प्रदेश के आबकारी मंत्री ने भी इस पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के लिए भगवान बता दिया। इसी को लेकर चल बहस में पैनल में बैठे कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी और बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें : अब 800 रुपए से कम कीमत पर मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम, फटाफट करें बुकिंग
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



