बॉलीवुड के ‘कमांडो’ ने अलग अंदाज में नंदिता को किया प्रपोज, ऐसे पहनाई अंगूठी हैरत में पड़ गए लोग.. ताजमहल बना गवाह
Bollywood's 'commando' proposed Nandita in a different way, people were surprised to wear such a ring.
commando proposed Nandita
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और एक्शन मास्टर कमांडो’ फेम अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से खास अंदाज में सगाई करके सभी को चौंका दिया है। विद्युत जामवाल ने अपनी सगाई को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पढ़ें- इस बैंक में आपका भी है सैलरी अकाउंट.. तो 1 करोड़ की फ्री सुविधा मिलेगी
रैपलिंग करते हुए सगाई करने के बाद दोनों ताजमहल गए। विद्युत जामवाल एक बेहतर एक्टर के साथ ही लाजवाब मार्शल आर्टिस्ट और स्टंट परफॉर्मर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के साथ ही टॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है।
पढ़ें- पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में नकल में शामिल 17 गिरफ्तार, WhatsApp पर भेजा था पेपर
आर्मी फैमिली से नाता रखने वाले विद्युत नंदिता को प्रपोज करने के लिए आगरा के पास स्थित मिलेट्री कैम्प पहुंचे थे। जब दोनों रैपलिंग करते हुए 150 मीटर लंबी दीवार पर चढ़े, तब विद्युत ने नंदिता को प्रपोज किया। उनके हां कहते ही विद्युत ने उन्हें अंगूठी पहना दी।
पढ़ें- हमलावरों ने जेल को बनाया निशाना, फायरिंग और ब्लास्ट कर मचाया कोहराम, 240 कैदी फरार
उनकी सगाई एक सितंबर को हो चुकी है। उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक में दोनों रैपलिंग करते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों ताजमहल के सामने खड़े हैं।
View this post on Instagram

Facebook



