Dhamtari News: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, गुस्साए परिजनों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर की नारे बाजी
Dhamtari News: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, गुस्साए परिजनों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर की नारे बाजी Death of a person in police custody
Death of a person in police custody
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:
Death of a person in police custody: धमतरी के कुरूद थाने में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत होने से हडकंप मच गया है। वहीं मौत से गुस्साए परिजन और भाजपाईयों ने नेशनल हाईवे 30 कुरूद में चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की न्यायिक जांच कराने के आश्वासन के बाद परिजनो ने प्रदर्शन समाप्त किया। बताया जा रहा है कि कुरूद के वार्ड क्रमांक 2 निवासी शिवचरण चक्रधारी को शराब बेचने के आरोप में कुरूद पुलिस थाने लेकर आई थी। इसी दौरान मृतक चलते-चलते अचानक गिर गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। जंहा जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Death of a person in police custody परिजनों का आरोप है पुलिस की पिटाई से ही शिवचरण की मौत हुई है, जिसके चलते परिजनों और भाजपाईयों ने कुरूद टीआई को बर्खास्त करने की मांग की है, साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि मिर्गी से शिवचरण की मौत हुई है। साथ ही कहा कि मामले की न्यायिक जांच कराई जायेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



