Delhi Fire News: चार मंजिला इमारत आग की भट्टी बनी, पुलिस ने दी जान पर खेलकर दस्तक… लेकिन ऊपर की मंजिलों में जो मिला, उसने सबको सुन्न कर दिया!

दिल्ली के संगम विहार बीती शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब टिगरी एक्सटेंशन स्थित एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 07:05 AM IST

delhi fire news/ image source: x

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली: 4 मंजिला इमारत में लगी आग
  • आग लगने से 4 लोगों की मौत
  • एक युवक झुलसा, इलाज जारी

Delhi Fire News: दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार बीती शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब टिगरी एक्सटेंशन स्थित एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद जूते-चप्पल की दुकान से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में पूरे भवन में फैल गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें समय रहते पुलिस ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक इमारत के अंदर दहशत का माहौल और नुकसान दोनों ही काफी बढ़ चुके थे।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाम 06:24 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और दमकल टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि इमारत का अधिकांश हिस्सा आग की लपटों में घिर चुका था। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते की दुकान में भड़की आग ने ऊपरी मंजिलों तक पहुँचते-पहुँचते भयावह रूप ले लिया। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास किए और कुछ समय बाद लपटों को नियंत्रित कर लिया, लेकिन अंदर फंसे लोगों को बचाने में काफी मुश्किलें आईं।

घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, और पुलिस यह भी स्पष्ट नहीं कर सकी है कि वे पुरुष थे या महिलाएं। मृतकों की पहचान और आग लगने की सही वजह का पता लगाने के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग बहुत तेजी से फैली और कुछ ही पलों में ऊपरी मंजिलें धुएँ और आग की चपेट में आ गईं। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इमारत के बाहर इकट्ठा होकर आग बुझाने में सहायता करते दिखे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुकान में ज्वलनशील सामग्री होने की वजह से आग और ज्यादा फैल गई।

ऐसे औप हादसे आ चुके हैं सामने

संगम विहार की इस घटना के ठीक एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। सोमवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने के बाद पूरी इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में पेंट और बिजली के सामान के गोदाम का मालिक भी फंसा होने की आशंका जताई गई है। पुलिस के अनुसार, रात करीब 2:45 बजे आग की सूचना मिली। इससे पहले 2:15 बजे स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखीं और दमकल विभाग को सूचित किया।

दमकल विभाग ने 26 फायर टेंडर मौके पर भेजे

घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने 26 फायर टेंडर मौके पर भेजे। आग पर काबू पाया गया और उसके बाद कूलिंग ऑपरेशन शुरू हुआ। लेकिन सुबह 7:30 बजे इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल ढह गईं, जिससे राहत कार्य और मुश्किल हो गया। इमारत के भूतल पर मौजूद दुकान का मालिक रोहन, जो घटना से कुछ देर पहले ही दुकान में घुसते देखा गया था, अभी तक लापता है।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने दिल्ली में सुरक्षा मानकों और पुरानी इमारतों की स्थिति पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस और दमकल विभाग दोनों ही मामलों में जांच कर रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-