बरेली में एलएलबी छात्र की हत्या के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, एक हिरासत में

बरेली में एलएलबी छात्र की हत्या के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, एक हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 12:44 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 12:44 PM IST

बरेली (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश और वित्तीय लेन-देन के विवाद में विधि स्नातक (एलएलबी) के एक छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सोमवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव में अधिवक्ता मनोज यादव के छोटे भाई विधि स्नातक छात्र योगेश (21) को गोली मार दी गयी। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में ग्राम प्रधान रामरहीश, समेत पांच लोगों के खिलाफ सोमवार देर रात हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अंशिका वर्मा ने मंगलवार को बताया कि फ़िलहाल उधार में लिए गए मोबाइल फोन की किस्त के भुगतान को लेकर विवाद की बात सामने आई है। इसी बहस के दौरान गोली चली।

उन्होंने बताया कि योगेश के भाई, अधिवक्ता मनोज यादव की तहरीर पर ग्राम प्रधान रामरहीश, रामऔतार, राम खिलाड़ी, पीके यादव और सुमित उर्फ नन्हे के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

पुलिस के अनुसार नवादा बिलसंडी गांव निवासी योगेश यादव के भतीजे अनुज ने गांव के ही पीके यादव का आधार कार्ड देकर किस्तों पर मोबाइल फोन लिया था। अनुज ने मोबाइल फोन की किस्त जमा नहीं की। पीके यादव ने किस्त जमा करने के लिए अनुज को टोका और फिर दोनों में विवाद हो गया।

सोमवार शाम को पीके यादव व अनुज के बीच मोबाइल फोन की किस्त जमा करने को लेकर झगड़ा हुआ और पीके यादव ने अनुज को थप्पड़ मार दिया। मौके पर पहुंचे सुमित और साथियों ने योगेश व उसके भाई को पीटा। इसी बीच, सुमित ने तमंचा निकालकर योगेश के पेट में गोली मार दी। परिजन उसे फरीदपुर अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश का भाई भी घटना में घायल हो गया।

उल्लेखनीय है कि नवादा बिलसंडी के दो यादव परिवारों के बीच तीन साल से लड़की के साथ हुयी छेड़छाड़ को लेकर तनातनी का माहौल था।

अधिवक्ता मनोज यादव ने बताया कि गांव के मौजूदा प्रधान रामरईस यादव के भतीजे सुमित ने वर्ष 2023 में उनके परिवार की एक लड़की के साथ अभद्रता की थी। वह लोग शिकायत करने सुमित के घर गए तो आरोपी पक्ष ने उल्टा उन्हीं लोगों की पिटाई कर दी थी। तब वह लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने असली आरोप में मामला दर्ज करने के बजाय सामान्य मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में भी आरोपियों को हल्की कार्रवाई करके बख्श दिया गया। पुलिस की ढीली कार्रवाई से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। इसी वजह से सोमवार को आरोपियों ने उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा