ED summons to CM Hemant Soren: ED ने CM को भेजा छठा समन, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया कार्यालय…

ED summons to CM Hemant Soren: ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठा नोटिस जारी

ED summons to CM Hemant Soren: ED ने CM को भेजा छठा समन, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया कार्यालय…

Jharkhand bandh announced on Thursday

Modified Date: December 11, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: December 11, 2023 12:07 pm IST

ED summons to CM Hemant Soren: रांची। इन दिनों देशभर में ईडी लगातार एक के बाद एक झटका दे रही है। दिग्गजों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ईडी उनके होश उड़ा दी है। बिहार के बच्चा राय के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठा नोटिस जारी किया है।

Read more: CG CM Vishnudeo Sai: नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अधिकारियों के मिलने का सिलसिला जारी… 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कभी भी गवाही नहीं दी, क्यों कि उन्होंने ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। ईडी का आरोप है कि झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा रैकेट चल रहा था।

 ⁠

वहीं बताया जा रहा है कि एजेंसी ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। रंजन पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

Read more: Who will become CM in MP? : ‘मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं’..! बैठक से पहले कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, रविवार रात को ही की थी शिवराज सिंह से मुलाकात.. 

ED summons to CM Hemant Soren: आधिकारिक सूत्रों के ​मुताबिक सीएम सोरेन को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में मंगलवार यानी आज उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री को 12 दिसंबर को संघीय एजेंसी के सामने पेश होना है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में