ED summons to CM Hemant Soren: ED ने CM को भेजा छठा समन, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया कार्यालय…
ED summons to CM Hemant Soren: ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठा नोटिस जारी
Jharkhand bandh announced on Thursday
ED summons to CM Hemant Soren: रांची। इन दिनों देशभर में ईडी लगातार एक के बाद एक झटका दे रही है। दिग्गजों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ईडी उनके होश उड़ा दी है। बिहार के बच्चा राय के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठा नोटिस जारी किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कभी भी गवाही नहीं दी, क्यों कि उन्होंने ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। ईडी का आरोप है कि झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा रैकेट चल रहा था।
वहीं बताया जा रहा है कि एजेंसी ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। रंजन पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।
ED summons to CM Hemant Soren: आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीएम सोरेन को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में मंगलवार यानी आज उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री को 12 दिसंबर को संघीय एजेंसी के सामने पेश होना है।

Facebook



