Bhopal News: खाद्य विभाग की टीम ने किया 120 किलो नकली मावा जप्त, कई प्रतिष्ठानों से भी लिए सैम्पल्स
Bhopal News: खाद्य विभाग की टीम ने किया 120 किलो नकली मावा जप्त, कई प्रतिष्ठानों से भी लिए सैम्पल्स Fake mawa in Bhopal food department team
Fake mawa in Bhopal food department team seized
भोपाल : Fake mawa in Bhopal food department team seized भोपाल में एक बार फिर नकली मावा पकड़ा गया है। खाद्य विभाग की फूड सेफ्टी विंग ने यह कार्रवाई की है। जहां शाजापुर से लाया गया 120 किलो संदिग्ध मावा एक ऑटो से जप्त किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग ने अलग अलग प्रतिष्ठानों से भी कई सैम्पल्स लिए हैं।
Fake mawa in Bhopal food department team seized बता दें कि इससे पहले जून में भी मुरैना से लाई गई नकली मावे की बड़ी खेप जप्त हुई थी। अब तक भोपाल में भिंड मुरैना जैसे जिलों से नकली मावा लाया जाता था लेकिन अब शाजापुर जैसी जगहों से भी नकली मावे की सप्लाई का मामला सामने आया है।

Facebook


