मॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग से कोहराम, हमलावर सहित 3 लोगों की मौत, दहशत में नागरिक
Firing in mall : अमेरिका – अमेरिका में फायरिंग का सिलसिला जारी है। यहां एक बार फिर हमलावरों के द्वारा लोगों पर फायरिंग की गई जिसमें एक हमलावर सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए। अबकी बार फायरिंग युएस के इंडियाना में ग्रीनवुड पार्क मॉल में हुई। रविवार की शाम अचानक से हमलावरों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी लोग दहशत में आ गए और वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित मॉल से बाहर निकाला।
Read More: इस हाल में मिली सात माह की गर्भवती महिला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
अमेरिका में नहीं रूक रही फायरिंग
Firing in mall : वहीं कुछ दिन पहले भी इंडियाना में ही फायरिंग की गई थी। इस घटना में हमलावरों ने 10 लोगों को गोली मारी थी जिसमें से 3 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया था। इससे पहले अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर शिकागों में फायरिंग की गई जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 24 लोग जख्मी हुए थे। लेकिन यहां हमलावरों को पकड़ लिया गया था।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



