एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी फंदे से झूले
Five people of the same family committed suicide, by poisoning the children, husband and wife swing from the noose
पलवल, हरियाणा। औरंगाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों के आत्महत्या करने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया वहीं, इलाके में गमगीन माहौल हो गया। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। पति पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह नरेश कुमार के पिता लखीराम ने घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर से आवाज नहीं आई। तो पड़ोस में रहने वाले एक लड़के को घर भेजा।
घर में अंदर गए लड़के ने उन्हें जानकारी दी कि घर के अंदर सभी मृत अवस्था में खाट पर लेटे हुए है और नरेश कुमार पंखे के हुक से फांसी पर लटका हुआ।
पढ़ें- क्या वाकई ठंडे पानी से नहाना सेहत के लिए फायदेमंद हैं.. सबूत क्या दर्शाते हैं? देखिए
जब लखीराम ने अंदर जाकर देखा तो नरेश कुमार फांसी पर टंगा हुआ था और उसकी पत्नी आरती व बच्चों के शव खाट पर थे।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
हरियाणा: पलवल के मुण्डकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के 5 लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।
डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया, ''मौके पर पता चला कि घर के मालिक नरेश ने फांसी लगा ली है। प्रथम दृष्टया लगता है कि उसने अपनी पत्नी 2 बेटियों और 1 बेटे को जहर दिया है।'' pic.twitter.com/TjyxItFeVa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2021

Facebook



