वरिष्ठ कुलियों को रेल कर्मचारियों का दर्जा देने की मांग, सांसद रामविचार नेताम ने कुलियों से की मुलाकात
Demand to give status of railway employees to senior porters, MP Ramvichar Netam met the porters
Demand to give status of railway employees
रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम राजधानी के रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात कर रहे हैं।
कुलियों ने सांसद नेताम के सामने समस्याएं गिनाकर अपनी अहम मांग के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि वरिष्ठ कुलियों ने रेल कर्मचारियों की तरह दर्जा देने की मांग रखी थी। इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद कुलियों से मुलाकात करने रेलवे स्टेशन पहुंचे।
पढ़ें- फैमिली पेंशन के लिए विकलांग आश्रितों के लिए बड़ा ऐलान, इस मंत्रालय ने लिमिट में किया इजाफा.. जानिए
सांसद ने कुलियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और मांगों को सुना।

Facebook



