Javed Akhtar embroiled in controversies for comparing RSS with Taliban, BJP leader said this

RSS की तुलना तालिबान से करने पर विवादों में घिरे जावेद अख्तर, बीजेपी नेता ने कह दी ये बात

Javed Akhtar embroiled in controversies for comparing RSS with Taliban, BJP leader said this

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 11:02 PM IST, Published Date : December 3, 2022/11:02 pm IST

मुंबई। मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आरएसएस को लेकर दिए उनके बयान पर जमकर बवाल हो रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना आरएसएस विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से की।

पढ़ें- फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में 42 हजार के पार नए केस, 308 ने तोड़ा दम

जावेद अख्तर का बयान सामने आने के बाद राम कदम ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि ‘जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों पदाधिकारियों और दुनियाभर में उनकी विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दर्दनाक और अपमानजनक है।‘

पढ़ें- SECL के कर्मचारियों को खदान ले जा रही बस पलटी, 50 से ज्यादा थे सवार, नदी में 1-2 कर्मियों के बहने की आशंका 

आरएसएस को लेकर दिए उनके बयान पर जमकर बवाल हो रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से की।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक में पदक जीतने पर IAS अधिकारी सुहास को दी बधाई

भाजपा नेता राम कदम ने उनसे तुरंत माफी मांगने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तब तक जावेद अख्तर और उनके परिवार से जुड़े सदस्यों की फिल्में देश में रिलीज नहीं होने दी जाएंगी।