प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक में पदक जीतने पर IAS अधिकारी सुहास को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक में पदक जीतने पर आईएएस अधिकारी सुहास को बधाई दी PM Modi congratulates IAS officer Suhas for winning a medal in Paralympics
नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आईएएस अधिकारी सुहास यथिराज को पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने के लिये बधाई दी। प्रधानमंत्री ने सुहास को खेल और सेवा का अद्भुत संगम बताया जिन्होंने पूरे देश को अपने खेल से प्रभावित किया।
यथिराज रविवार को तोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में हार गये जिससे उन्होंने रजत पदक से अपना अभियान समाप्त किया।
पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक में भारत को 5वां गोल्ड, बैडमिंटन में कृष्णा नागर ने दिलाया स्वर्ण
नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय यथिराज दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15 17-21 15-21 से हार गये।
पढ़ें- फिर लौटा निपाह वायरस, 12 साल के बच्चे की मौत
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘सेवा और खेल का अद्भुत संगम। सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल की बदौलत पूरे देश को खुश कर दिया। बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये उन्हें शुभकामनायें। ’’

Facebook



