jammu kashmir news/ image source: IBC24
Jammu Kashmir encounter: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर बेहद गंभीर और चिंताजनक हालात की खबर सामने आ रही है, जहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी को भी गोली लगी pic.twitter.com/i8aXjrZVn8
— IBC24 News (@IBC24News) December 16, 2025
ताजा अपडेट के अनुसार इस मुठभेड़ में SOG के दो जवान घायल हो गए हैं, जबकि कुछ आतंकवादियों के भी घायल होने की सूचना मिली है। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Jammu Kashmir encounter: खुद को घिरता देख आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। हालात की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र को कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और आम नागरिकों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।
Jammu Kashmir encounter: सुरक्षाबलों ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आतंकियों को किसी भी हाल में भागने का मौका न मिले। इस मुठभेड़ के दौरान देश को एक और बड़ा झटका तब लगा जब जवान अमजद पठान शहीद हो गए। आतंकियों से लोहा लेते हुए जवान अमजद पठान ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया, लेकिन गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे वीरगति को प्राप्त हो गए।
जवान की शहादत की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों और प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। शहीद अमजद पठान को एक जांबाज और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक के रूप में याद किया जा रहा है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
मुठभेड़ के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है और पूरे इलाके में ड्रोन, स्निफर डॉग्स और तकनीकी संसाधनों की मदद से तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी आतंकी ढेर नहीं हो जाते या गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।