Madhya Pradesh SIR Process: एमपी में वोटर लिस्ट का सख्त सत्यापन शुरू, घर-घर जाकर BLO करेंगे दस्तावेज जांच, झूठी जानकारी देने पर होगा बड़ा कांड…

मध्यप्रदेश में आज से मतदाता सूची वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस खबर में जानिए की पूरे प्रदेश में ये प्रक्रिया कैसे कराई जाएगी...

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 10:45 AM IST

Madhya Pradesh SIR Process/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में आज से वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन (SIR) शुरू।
  • अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा
  • फाइनल लिस्ट 7 फरवरी 2026 को जारी होगी।

Madhya Pradesh SIR Process: मध्यप्रदेश में आज से मतदाता सूची वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटर लिस्ट की गहन जांच की जाएगी। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं के दस्तावेज सत्यापित करेंगे। यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान मतदाता की गैरमौजूदगी में परिवार का सदस्य भी सत्यापन कर सकता है।

क्या है इस प्रक्रिया का उद्देश्य

इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य डुप्लीकेट वोटर्स के नाम हटाना, छूटे हुए नाम जोड़ना और वोटर लिस्ट को पूरी तरह अपडेट करना है। मतदाता सूची के अपडेट के बाद ही फाइनल लिस्ट 7 फरवरी 2026 को जारी होगी। ऑनलाइन माध्यम से भी मतदाता अपनी जानकारी का सत्यापन कर सकते हैं।

बिहार की तरह होगा प्रोसेस

Madhya Pradesh SIR Process: चुनाव आयोग के निर्देश के तहत मध्यप्रदेश में बिहार की तरह वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ की वोटर लिस्ट का निरीक्षण किया जाएगा और संदिग्ध नामों की जांच की जाएगी। बीएलओ हर घर तीन बार जाकर फॉर्म वितरित करेंगे और दस्तावेज़ सत्यापन करेंगे।

अलग-अलग विभागों के स्टाफ की लगाई गई ड्यूटी

Madhya Pradesh SIR Process: सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया में झूठी जानकारी देने पर एक साल की जेल या जुर्माने का प्रावधान है। SIR के तहत वोटर लिस्ट को पूरी तरह अपडेट करने से प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी को गति मिलेगी।

कल रात मतदाता सूची की गई फ्रीज

Madhya Pradesh SIR Process: बताते चलें कि, बीती रात 12 बजे मतदाता सूची फ्रीज कर दी गई है। इसके बाद बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करेंगे और मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे। कुल 11 तरह के दस्तावेज सत्यापन के लिए जरूरी हैं। इस अभियान में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक सभी मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा।

इस प्रोसेस में डुप्लीकेट नाम हटाए जाएंगे और छूटे हुए नाम जोड़ दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया से मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट होगी और सभी मतदाता सही ढंग से चुनाव में शामिल हो सकेंगे। SIR अभियान से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अवैध या फर्जी नाम मतदाता सूची में शामिल न हो।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Sachin Chandwade Death: फेमस एक्टर ‘सचिन’ ने कर ली खुदकुशी, घर पर फंदे में लटकती मिली लाश, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Amazon Layoffs News Today: दिवाली के बाद शुरू हुई कर्मचारियों की छटनी, एक झटके में बेरोजगार हो जाएंगे 30000 कर्मचारी, Contract Employees के तौर पर मिली थी नौकरी

SIR क्या है?

SIR (Special Intensive Revision) एक गहन मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया है जिसमें हर वोटर की जानकारी जांची जाती है।

सत्यापन कब और कैसे होगा?

4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित और दस्तावेज़ सत्यापित करेंगे।

फाइनल वोटर लिस्ट कब जारी होगी?

फाइनल लिस्ट 7 फरवरी 2026 को जारी होगी।