Sachin Chandwade Death: फेमस एक्टर ‘सचिन’ ने कर ली खुदकुशी, घर पर फंदे में लटकती मिली लाश, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
Sachin Chandwade Death: फेमस एक्टर 'सचिन' ने कर ली खुदकुशी, घर पर फंदे में लटकती मिली लाश, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
Faridabad News/ Image Credit: IBC24
- सचिन चंदवाड़े ने ओटीटी सीरीज 'जामताड़ा 2' में अभिनय किया था
- मृत्यु से कुछ दिन पहले, अपनी आगामी मराठी फिल्म 'असुरवन' का पोस्टर भी साझा किया
- पुणे की एक कंपनी में आईटी पेशेवर (IT Professional) के रूप में भी कार्यरत थे।
मुंबई: Sachin Chandwade Death Reason लोकप्रिय हिंदी ओटीटी सीरीज ‘जामताड़ा 2’ में अभिनय करने वाले मराठी अभिनेता सचिन चंदवाड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय अभिनेता 23 अक्टूबर की शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला इलाके में स्थित उंदिरखेड़ा गांव में अपने आवास पर फंदे से लटके पाए गए।
Sachin Chandwade Death Reason अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य उन्हें जलगांव से सटे धुले के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत बिगड़ गई और 24 अक्टूबर को तड़के उनकी मृत्यु हो गई। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले, चंदवाड़े ने अपनी आगामी मराठी फिल्म ‘असुरवन’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था।
अधिकारी ने बताया कि जलगांव की परोला पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया और बाद में विस्तृत जांच के लिए इसे धुले पुलिस को सौंप दिया। अभिनेता होने के अलावा, चंदवाडे पुणे की एक कंपनी में आईटी पेशेवर के रूप में कार्यरत थे।

Facebook



