Marriage in Tendulkar Family: सचिन तेंदुलकर के घर गूंजने वाली है शहनाइयां, मार्च में होने जा रही है इस शख्स की शादी, तैयारियों की अंदरूनी खबर सामने आई

Marriage in Tendulkar Family: तेंदुलकर परिवार में जल्द ही खुशियों की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक की शादी की तारीख तय हो गई है।

Marriage in Tendulkar Family: सचिन तेंदुलकर के घर गूंजने वाली है शहनाइयां, मार्च में होने जा रही है इस शख्स की शादी, तैयारियों की अंदरूनी खबर सामने आई

marriage in sachin tendulkar house/ image source: IBC24

Modified Date: January 7, 2026 / 05:19 pm IST
Published Date: January 7, 2026 4:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अर्जुन तेंदुलकर–सानिया चंदोक की शादी की तारीख तय
  • मार्च 2026 में मुंबई में होंगे शादी के समारोह
  • 3 मार्च से शुरू होंगी रस्में, 5 मार्च को मुख्य विवाह

रायपुर: तेंदुलकर परिवार में जल्द ही खुशियों की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक की शादी की तारीख तय हो गई है। महीनों से चल रही चर्चाओं और निजी समारोहों के बाद अब यह कन्फर्म हो चुका है कि अर्जुन इस साल मार्च 2026 में अपनी मंगेतर सानिया के साथ सात फेरे लेंगे। हाल ही में IPL में मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड हुए अर्जुन, अब अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।

Who is Saaniya Chandhok: कौन हैं सानिया चंदोक?

सानिया चंदोक एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं और एक प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं और लंबे समय से तेंदुलकर परिवार के करीबी लोगों में शामिल रही हैं। बताया जा रहा है कि इस कपल ने अगस्त 2025 में बेहद निजी अंदाज में सीक्रेट सगाई की थी, जिसमें सिर्फ परिवार के चुनिंदा सदस्य मौजूद थे।

Who is Arjun Tendulkar gf: खुद सचिन तेंदुलकर ने की पुष्टि

Marriage in Tendulkar Familyकी पुष्टि खुद सचिन तेंदुलकर ने Reddit AMA सेशन के दौरान की थी। एक फैन के सवाल पर मास्टर ब्लास्टर ने मुस्कुराते हुए कहा था, “हां, सगाई हो चुकी है और हम सभी अर्जुन की जिंदगी के इस नए अध्याय को लेकर बहुत उत्साहित हैं।” इसके बाद से ही शादी की तारीख को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

 ⁠

Arjun Tendulkar Marriage: 5 मार्च को मुख्य विवाह समारोह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Marriage in Tendulkar Family की रस्में 3 मार्च 2026 से शुरू होंगी और मुख्य विवाह समारोह 5 मार्च 2026 को होने की संभावना है। हालांकि, यह Marriage in Tendulkar Family पूरी तरह से प्राइवेट रखी जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, समारोह मुंबई में होंगे और इसमें परिवार, करीबी दोस्त और क्रिकेट जगत के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे।

Arjun Tendulkar News: कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर ?

अगर अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है। मुंबई से शुरुआत करने के बाद वह गोवा की ओर से घरेलू क्रिकेट में एक अहम बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं। 2022 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू में उन्होंने शतक जड़कर सभी को चौंकाया और अपने पिता के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की याद दिला दी।

हालांकि मशहूर सरनेम के कारण उन पर हमेशा दबाव रहा है, लेकिन IPL में मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है। अब आने वाले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में अर्जुन एक नई शुरुआत करते नजर आएंगे। क्रिकेट और निजी जिंदगी दोनों मोर्चों पर अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह साल बेहद खास रहने वाला है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।