जल्द बनेगी मां! परिणीति चोपड़ा ने शेयर की प्रेग्नेंसी रूटीन की पहली झलक, पति राघव चड्ढा संग बिताए प्यारे पल..

जल्द बनेगी मां! परिणीति चोपड़ा ने शेयर की प्रेग्नेंसी रूटीन की पहली झलक, पति राघव चड्ढा संग बिताए प्यारे पल..

/Image Source: /Instagram/@Parineeti Chopra

Modified Date: September 4, 2025 / 01:32 pm IST
Published Date: September 4, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिणीति ने शेयर की प्रेग्नेंसी की पहली तस्वीर,
  • केक की फोटो से दी थी पैरेंट्स बनने की खबर,
  • बारिश में राघव संग बिताए खास लम्हे,

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत और अनमोल दौर से गुज़र रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की कि वह और उनके पति, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगीं, और अब परिणीति ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने डेली रूटीन की झलक भी दी है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया क्यूट प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट

परिणीति और राघव ने अपने पेरेंटहुड के इस सफर की शुरुआत बहुत ही प्यारे अंदाज़ में की। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट केक की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दो छोटे-छोटे पैरों का डिजाइन बना हुआ था और उस पर लिखा था: “1+1=3″। इस एक लाइन ने उनके फैंस और शुभचिंतकों के लिए सब कुछ कह दिया। केक की इस फोटो के ज़रिए कपल ने बड़ी ही कोमलता और खुशी के साथ अपने घर आने वाली नन्ही खुशियों का ऐलान किया।

Read More: Free Fire Max 3 September Redeem Codes: 3 सितंबर 2025 के रिडीम कोड्स जारी, ‘पहले आओ-पहले पाओ’ का मिलेगा जबरदस्त फायदा

 ⁠

प्रेग्नेंसी की पहली तस्वीर

इस खुशखबरी के कुछ ही समय बाद, परिणीति ने अपनी पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। फोटो में परिणीति एक खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में नज़र आ रही हैं। वह नंगे पैर एक कमरे में खड़ी होकर पोज दे रही हैं, और उनके चेहरे की सादगी व सुकून उनके इस नए जीवन चरण की झलक बखूबी दिखा रहे हैं। यह तस्वीर न सिर्फ उनकी स्टाइल और ग्रेस को दर्शाती है, बल्कि इस नए अनुभव के प्रति उनका आत्मिक जुड़ाव भी महसूस कराती है।

पति राघव चड्ढा संग बिताए प्यारे पल

परिणीति ने एक और फोटो पोस्ट की है जिसमें वह अपने पति राघव चड्ढा के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते हुए चाय की चुस्कियों में खोए हुए हैं। हरे-भरे बगीचे में घूमते हुए, बारिश की बूंदों में भीगी यह जोड़ी बहुत ही क्यूट लग रही है। परिणीति इस पल में पूरी तरह मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं, और दोनों की केमिस्ट्री देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि वे इस नए फेज को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं।

एक्ट्रेस की जिंदगी में नया चैप्टर

परिणीति चोपड़ा हमेशा से ही अपनी सादगी और सहजता के लिए जानी जाती हैं, और अब जब उनकी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है, तो फैंस को उनकी हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार है। उनका यह फेज न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके फैंस और परिवार वालों के लिए भी बेहद खास है। सोशल मीडिया पर उन्हें मिल रहे प्यार और दुआओं की बौछार से यह साफ है कि फैंस इस खूबसूरत जर्नी में उनके हर कदम के साथ हैं।

Read More: ‘Love in Vietnam’ Movie Update: अवनीत कौर की ‘लव इन वियतनाम’ ने रचा इतिहास, भारत से पहले इस देश में होगा प्रीमियर, 10,000 स्क्रीनों पर होगी रिलीज

प्यार, अपनापन और नई उम्मीदें

जहां एक ओर परिणीति अपने करियर में सफलता के नए मुकाम छू रही थीं, वहीं अब निजी जीवन में भी वह एक नई भूमिका निभाने जा रही हैं एक मां की। राघव और परिणीति की ये जर्नी न सिर्फ एक नया जीवन लाने की है, बल्कि एक साथ मिलकर एक नए भविष्य की शुरुआत करने की भी है। दोनों जिस तरह से अपनी छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट कर रहे हैं, वह हर कपल के लिए एक खूबसूरत मिसाल है। जानिये क्या है परिणति चोपड़ा के रुटीन की कहानी। जिससे


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।