15 फरवरी तक बंद किए गए स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन क्लासेस ही होंगी.. इस राज्य का अहम फैसला
15 फरवरी तक बंद किए गए स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन क्लासेस ही होंगी.. इस राज्य का अहम फैसला
UP School College Update: यूपी में एक बार फिर स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। प्रशासन ने 30 जनवरी तक के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद किए थे जिसकी अवधि अब बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है। राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
पढ़ें- घटने लगा कोरोना, 3 लाख लोगों ने दी संक्रमण को मात.. नए केसों से ज्यादा रिकवरी.. 2,86,384 नए केस
इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज़ को पहले की तरह जारी रखने की इजाजत रहेगी। बता दें कि इससे पहले 2 बार स्कूलबंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है।
पढ़ें- फेसबुक की दोस्ती पहुंची बेड तक.. फिर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर की वायरल
राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे के चलते पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। अगले हफ्ते इसे बढ़ाकर 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। अब तीसरी बार प्रदेश सरकार ने स्कूल 15 फरवरी तक बंद किए हैं।
बता दें कि यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्टर एग्जाम पहले ही स्थगित किए जा चुके हैं। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्टर एग्जाम्स को अगली डेट तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति मिलने के बाद ही सेमेस्टर परीक्षाएं संभव हो पाएंगी।
पढ़ें- Ration Card रखने वालों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, इस योजना के तहत मिलेगा आपको लाभ.. जानिए

Facebook



