वॉशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में महिला जेलर के ऊपर ऐसा मुकदमा चला है और फैसला आया है, जिसकी कल्पना भी अमेरिका के लोगों ने नहीं की होगी। कैलिफोर्निया की एक जेलर को 7 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। जेलर पर आरोप है कि उसने अपनी पैंट में छेद करवाकर करीब दर्जन भर कैदियों के साथ शारीरिक संबंध कायम किया।
पढ़ें- खूंखार रूसी महिला स्नाइपर को यूक्रेनी सैनिकों ने पकड़ा.. अब तक कर चुकी है 40 मर्डर
कैलिफोर्निया की आरोपी जेलर का नाम है टीना गोंजालेज, जिसकी उम्र 27 साल है और टीना के ऊपर आरोप लगा था कि उसने जेल के 11 कैदियों के साथ जिस्मारी रिश्ते बनाए थे और इसके लिए उसने अपने वर्दी में ही छेद करवा लिया था, ताकि संबंध बनाते वक्त कोई परेशानी ना हो। अभियोजकों ने कहा कि फ्रेस्नो काउंटी की सुधार अधिकारी 27 साल की टीना गोंजालेज ने जेल में कैदी के साथ ‘संबंध’ को आसान बनाने के लिए अपनी वर्दी में छेद कर लिया था। महिला जेलर गोंजालेज पर आरोप है कि उसने संबंध बनाने के लिए हिरासत में रखे गये एक कैदी के साथ विनती की थी और कैदी को संबंध बनाने के लिए राजी कर सके, इसके लिए वो कैदियों को शराब भी मुहैया कराती थी।
पढ़ें- मनरेगा में 11 नए लोकपालों की होगी भर्ती, 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
11 कैदियों से बनाए संबंध
दरअसल, जब मामले का खुलासा हुआ तब 27 साल की जेलर टीना गोंजालेज बुरी तरह से फंस गई थी, लेकिन बाद में कोर्ट में कैदियों ने सहमति से संबंध बनाने की बात स्वीकार कर ली और टीना गोंजालेज को सिर्फ सात महीने की सजा सुनाई गई। डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टीना गोंजालेज कैदियों को संबंध बनाने के लिए मना लेती थी और फिर उसे अवैध तरीके से शराब उपलब्ध करवाती थी, साथ ही जेल के अंदर दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा देती थी। कोर्ट ने माना कि टीना गोंजालेज ने जो काम किया है, उससे पुलिस की वर्दी अपमानित हुई है और उसने वर्दी पहनकर अश्लील हरकतों को अंजाम दिया है, लिहाजा वो गुनहगार है।
कानाफुसी में हुआ था खुलासा
टीना गोंजालेज की करतूत का खुलासा भी बेहद नाटकीय अंदाज में हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक टीना गोंजालेज के जेल में बंद कई कैदियों के साथ संबंध होने की बात पूरे जेल में फैल गई थी और जेल के अंदर कैदी कानाफुसी करने लगे थे, जिससे जेल के दूसरे अधिकारियों को टीना गोंजालेज की हरकत के बारे में पता चल गया और जब जेल के बाकी अधिकारियों को टीना गोंजालेज की पूरी हरकत के बारे में पता चला, तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। वहीं, टीना गोंजालेज के बॉस ने उसे एक अभद्र महिला कहा है और कहा है कि उसने पुलिस महकमे की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।
पढ़ें- बड़ा हादसा..कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से 8 की मौत, 20 घायल
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जब टीना गोंजालेज की हरकतों की खबर जेल के दूसरे अधिकारियों को लगी तो फिर टीना गोंजालेज की करतूतों की जांच होने लगी और फिर गहन जांच के बाद पता चला कि टीना गोंजालेज ने 11 कैदियों के साथ शारीरिक संबंध कायम किए थे और इसके लिए बकायदा उसने अपनी वर्दी में डिजाइनर छेद करवा लिया था, ताकि उसे आसानी हो। महिला जेलर ने इस दौरान कैदियों को कई तरह की सुविधाएं भी दी थी। एक कैदी क उसने रेजर दिया था, साथ ही किसी भी जांच के दौरान रेजर को छिपाने का तरीका भी बताया था। वहीं एक कैदी को महिला जेलर टीना गोंजालेज ने मोबाइल फोन भी दिया था। जब टीना गोंजालेज के फोन कॉल डिटेल्स को खंगाला गया तो पता चला कि टीना गोंजालेज काफी लंबे वक्त से उस कैदी के साथ जुड़ी हुई थी और संबंध बना रही थी।
पढ़ें- iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका.. 36 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट! जल्द करें कहीं छूट न जाए ऑफर
करती थी अश्लील बातें
जेल में बंद सभी 11 कैदियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने टीना गोंजालेज के बारे में कई राज खोल दिए। कैदियों ने बताया कि टीना गोंजालेज उनके साथ फोन पर अश्लील बातें भी करती थी। जांच के दौरान टीना गोंजालेज को कई मामलों में गुनहगार पाया गया है और कोर्ट ने माना कि टीना गोंजालेज की हरकतों की वजह से जेल के बाकी कर्मचारियों की जान खतरे में पड़ सकती थी और कोई कैदी टीना गोंजालेज का फायदा उठाकर किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता था। वहीं, टीना गोंजालेज को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है