There cannot be complete prohibition in the state, Uma Bharti took a U-turn on question

प्रदेश में नहीं हो सकती पूर्ण शराबबंदी, इस सवाल पर पूर्व CM उमा भारती ने लिया यू-टर्न, मुख्यमंत्री को लेकर कही ये बात

प्रदेश में नहीं हो सकती पूर्ण शराबबंदी, इस सवाल पर पूर्व CM उमा भारती ने लिया यू-टर्न, मुख्यमंत्री को लेकर कही ये बात, total liquor ban in MP

प्रदेश में नहीं हो सकती पूर्ण शराबबंदी, इस सवाल पर पूर्व CM उमा भारती ने लिया यू-टर्न, मुख्यमंत्री को लेकर कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 9, 2022 5:15 pm IST

भोपाल। total liquor ban in MP : मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार आवाज बुलंद करने के बाद अब पूर्व सीएम उमा भारती ने यू टर्न लिया है। उन्होंने आज साफ-साफ यह कह दिया है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें :  समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में नजर आईं ‘कहीं तो होगा’ की ये फेम, हरी ड्रेस में ढा रही हैं कहर

total liquor ban in MP : वहीं सीएम शिवराज के बयान को भी उमा भारती ने साझा किया है। बताया कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शराब नीति में हमारे प्रस्ताव, संशोधन को मानेंगे। फिलहाल मैं मानती हूं पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती। लेकिन चाहती हूं कि शराबबंदी हो।

यह भी पढ़ें :  कोहली के शतक पर पुलिस की अनोखी पहल, कहा- यो तो थाने में या तो अस्पताल में..

उमा भारती ने आगे कहा कि शराब से आए राजस्व को अपना मूल आधार न बनाएं। वहीं अवैध शराब को लेकर पुलिस पर कार्रवाई तेज करे। दूसरी ओर शराब को लेकर राज्यों को नीति बनाना चाहिए। वहीं केंद्र सरकार भी शराब को लेकर कोई भी नीति नहीं बना रही है।

और भी है बड़ी खबरें…

लेखक के बारे में