LAW TO BAN POLYGAMY एक से ज्यादा पत्नी रखने पर लगेगा प्रतिबंध! बैन के प्रस्ताव पर सीएम ने लोगों से मांगे सुझाव

LAW TO BAN POLYGAMY एक से ज्यादा पत्नी रखने पर लगेगा प्रतिबंध! बैन के प्रस्ताव पर सीएम ने लोगों से मांगे सुझाव
Modified Date: August 21, 2023 / 09:11 pm IST
Published Date: August 21, 2023 8:56 pm IST

LAW TO BAN POLYGAMY असम : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सर्मा ने लोगों से बहुविवाह पर सरकार द्वारा प्रस्तावित कानून पर सुझाव मंगाए है। सीएम ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जनता से सुझाव मांगते हुए एक ट्वीट किया। इसमें एक सरकारी नोटिस भी  साझा किया। नोटिस में एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि असम विधानसभा बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाने में सक्षम है।

Keshkal Assembly Elections 2023 : उधारी के प्रत्याशी से चुनाव लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस विधायक ने दिया बड़ा बयान

नाटीस में लिखा है कि आर्टिकल 25 और 26 अंतरात्मा की आवाज सुनने और किसी भी धर्म के प्रेक्टिस की इजाजत देता है हालाँकि, ये अधिकार सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण में सुधार के लिए प्रावधानों के अधीन हैं। “इस्लाम के संबंध में कोर्ट ने माना है कि एक से अधिक पत्नियाँ रखना धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। पत्नियों की संख्या सीमित करने वाला कानून धर्म का पालन करने के अधिकार (RIGHT TO PRACTICE RELIGION) में हस्तक्षेप नहीं करता इसलिए बहुविवाह पर रोक लगाने वाले कानून आर्टिकल 25 का उल्लंघन नहीं करते हैं।

 ⁠

Rain Alert : इस प्रदेश में फिर बढ़ी भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी ये अहम जानकारी 

बता दें कि 6 अगस्त को बहुविवाह पर रोक लगाने वाले कानून पर विधानसभा की क्षमता की जांच करने के लिए असम सरकार द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद सीएम ने इस वित्तीय वर्ष के भीतर बहुविवाह पर एक कानून पेश करने की घोषणा की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH