Trump Meets Zelensky: व्हाइट हाउस में वार, बुडापेस्ट में शांति? ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात के बाद टॉमहॉक डील पर सस्पेंस, पुतिन की चेतावनी से बदला खेल!
वॉशिंगटन में शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच हुई बहुप्रतीक्षित मुलाकात ने रूस-यूक्रेन युद्ध के भविष्य को लेकर कई नए संकेत दिए हैं।
Trump Meets Zelensky/ image source: IBC24
- ट्रंप-जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण मुलाकात
- टॉमहॉक मिसाइलों पर ट्रंप का ठंडा रुख
- पुतिन के साथ ट्रंप की फोन पर लंबी बातचीत
Trump Meets Zelensky: वॉशिंगटन में शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच हुई बहुप्रतीक्षित मुलाकात ने रूस-यूक्रेन युद्ध के भविष्य को लेकर कई नए संकेत दिए हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक के केंद्र में जहां युद्ध को खत्म करने की रणनीतियाँ रहीं, वहीं यूक्रेन की टॉमहॉक मिसाइलों की मांग पर ट्रंप के ठंडे रवैये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बैठक की शुरुआत में जेलेंस्की ने गाजा संघर्ष में हुए हालिया सीजफायर की कामयाबी पर ट्रंप को बधाई दी और कहा कि अब उनके पास रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का “सुनहरा मौका” है।
यूक्रेन की टॉमहॉक मिसाइलों की मांग कोई नई बात नहीं है। ये लंबी दूरी तक मार करने वाली उन्नत अमेरिकी मिसाइलें हैं, जिनकी मारक क्षमता 1,600 किलोमीटर तक है। इन मिसाइलों से यूक्रेन को रूसी सैन्य ठिकानों, ऊर्जा सुविधाओं और अन्य अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाने की ताकत मिल सकती है। हालांकि, हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ट्रंप की फोन बातचीत के बाद इस मुद्दे पर ट्रंप का रुख अचानक नरम हो गया। ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि अमेरिका के पास ये मिसाइलें पर्याप्त मात्रा में हैं, लेकिन वे अपने देश की सुरक्षा को कमजोर नहीं कर सकते। पुतिन की तरफ से भी स्पष्ट चेतावनी आई कि अगर अमेरिका यूक्रेन को ये मिसाइलें देता है, तो इसका असर अमेरिका-रूस संबंधों पर पड़ेगा, लेकिन युद्ध की दिशा पर खास फर्क नहीं पड़ेगा।
कई दिशाओं से जरूरी रही यह बैठक
Trump Meets Zelensky: इस मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने केवल सुरक्षा मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि अमेरिका के साथ आर्थिक और ऊर्जा संबंधों को भी नई दिशा देने की कोशिश की। उन्होंने अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों और ऊर्जा सचिव क्रिस राइट से मुलाकात कर प्रस्ताव दिया कि यूक्रेन अपनी गैस भंडारण क्षमता का उपयोग अमेरिकी तरल प्राकृतिक गैस (LNG) को स्टोर करने में कर सकता है। इससे अमेरिका को यूरोपीय ऊर्जा बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी, वहीं यूक्रेन की ऊर्जा अवसंरचना को भी मजबूती मिलेगी।
ट्रंप और पुतिन के बीच हुई हालिया फोन वार्ता भी इस पूरे घटनाक्रम का अहम हिस्सा रही। ट्रंप ने घोषणा की कि वह जल्द ही बुडापेस्ट में पुतिन से आमने-सामने मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं ने यह भी तय किया कि उनके वरिष्ठ सहयोगी, जिनमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल हैं, अगले सप्ताह एक गुप्त स्थान पर वार्ता करेंगे।
ट्रंप की नज़र अब रूस-यूक्रेन संकट पर
Trump Meets Zelensky: ग़ाज़ा में सीजफायर की सफलता के बाद ट्रंप की नज़र अब रूस-यूक्रेन संकट पर है। ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध समाप्त करना अब उनकी “विदेश नीति की सर्वोच्च प्राथमिकता” है। हालांकि, पुतिन से बातचीत के बाद उनका सुर कुछ नरम पड़ा है और उन्होंने संकेत दिए कि जेलेंस्की और पुतिन की सीधी बातचीत की संभावना कम है। अब वे दोनों पक्षों के बीच “समानांतर वार्ता” का सुझाव दे रहे हैं।

Facebook



