उर्वशी रौतेला को मिला UAE का गोल्डन वीजा.. संजय दत्त के पास भी है ये वीजा.. जानिए आखिर क्या है ये
Urvashi Rautela got the golden visa of UAE.. Sanjay Dutt also has this visa.. Know what it is
Urvashi Rautela got the golden visa of UAE : मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई का गोल्डन वीजा मिल गया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस के साथ शेयर की है।
पढ़ें- सोनिया और राहुल गांधी ने बापू, शास्त्री को अर्पित की श्रद्धांजलि
एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा ”मैं पहली भारतीय महिला हूं जिसे 10 साल के लिए ये गोल्डन वीसा महज 12 घंटे में मिला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए स्वर्ण निवास के साथ इस अद्भुत पहचान के लिए मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं।
पढ़ें- देश में कोरोना के 24,354 नए केस, 234 की मौत.. सिर्फ केरल में 13 हजार से ज्यादा केस
गोल्डन वीजा का मतलब यह है कि अब उर्वशी रौतेला यूएई में अगले 10 साल तक रह सकती हैं।
पढ़ें- पापा, मम्मी I am Sorry.. मैं अब और.. ये लिखकर एक्ट्रेस ने लगाया मौत को गले.. सुसाइड नोट आया सामने
आपको बता दें, पहले ये वीजा बिजनस मैन और इन्वेस्टर्स के साथ ही डॉक्टर्स और ऐसे ही दूसरे प्रोफेशन के लोगों दिया जाता था, जहां अब इसकी मांग को देखते हुए कलाकारों को भी ये वीसा देना अब शुरू किया गया है।
View this post on Instagram

Facebook



