Valsad Fire News: वलसाड में तड़के लगी भीषण आग, पेपर मिल और कपड़ा फैक्ट्री में हड़कंप, आग बुझाने के बावजूद हताहत नहीं…

गुजरात के वलसाड में शुक्रवार तड़के एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 07:30 AM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 07:30 AM IST

valsad fire news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • वलसाड में रामा पेपर मिल में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगी।
  • आग पर लगभग 80% काबू पाया जा चुका है।
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Valsad Fire News: वलसाड: गुजरात के वलसाड में शुक्रवार तड़के एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रामा पेपर मिल में हुई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना रात लगभग 11:30 बजे मिली। इसके तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की पाँच दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

अधिकारियों ने क्या बताया ?

अधिकारियों ने यह भी बताया कि 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। अग्निशमन अधिकारी बीजी चावड़ा ने कहा, “हमें रात 11.30 बजे के बाद सूचना मिली कि रामा पेपर मिल में आग लग गई है। हमारी पाँच गाड़ियाँ यहाँ पहुँचीं और हमने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। 80% आग पर काबू पा लिया गया है। यह एक पेपर मिल है, इसलिए कागज़ के बंडल और बाकी सब कुछ वहीं है… कोई जनहानि नहीं हुई है…”

कपड़ा फैक्ट्री में भी लगी आग

एक अन्य घटना में, खानपुर एक्सटेंशन में एक कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार रात आग लग गई, जिसके कारण अधिकारियों को शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 4 से 5 दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल पर भेजी गईं और बाद में आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशमन अधिकारी का बयान आया सामने

अग्निशमन अधिकारी श्रवण लाल मीणा ने कहा, “यहाँ एक कपड़े की फैक्ट्री थी जहाँ आग लग गई… घटनास्थल पर 4 से 5 दमकल गाड़ियाँ मौजूद थीं… आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है… आग पूरी तरह से बुझ गई है… कोई हताहत नहीं हुआ है।”

इन्हें भी पढ़ें :- 

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों पर आज महामुकाबला, एनसी-बीजेपी में सीधी टक्कर, तीन सीटें तय लेकिन चौथी पर सस्पेंस…

Aaj Ka Rashifal 24th October 2025: आज माँ लक्ष्मी करेंगी इन चार राशियों का बेड़ापार.. दिवाली के बाद पलटने वाली है किस्मत, सरकारी नौकरी के भी योग..

वलसाड में आग कहां लगी?

आग रामा पेपर मिल और खानपुर एक्सटेंशन की कपड़ा फैक्ट्री में लगी।

आग पर कितना नियंत्रण पाया गया?

पेपर मिल की आग पर लगभग 80% नियंत्रण पाया गया।

क्या किसी के हताहत होने की खबर है?

नहीं, दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।