लाखों लोगों को लगा दी गई कोरोना की नकली वैक्सीन! करोड़ों का नकली टीका और जांच किट जब्त..बड़ा गैंग था सक्रिय

लाखों लोगों को लगा दी गई कोरोना की नकली वैक्सीन! करोड़ों का नकली टीका और जांच किट जब्त..बड़ा गैंग था सक्रिय

वाराणसी : नकली कोविड टीका, जांच किट बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : February 3, 2022/12:11 am IST

वाराणसी, दो फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने बुधवार को लंका थाने के रोहित नगर में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली कोविड टीका और जांच किट बरामद किए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, कोविड का नकली टीका और फर्जी जांच किट बनाये जाने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर लंका थाने के रोहित नगर में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से 439 आतंकी जहन्नुम पहुंचाए गए, 109 जवानों को मिली शहादत

उन्होंने बताया कि कार्रवाई में नकली कोविडशील्ड, ज़ाइकोव डी टीके, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद है। बरामद सामग्री की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है।

पढ़ें- सभी क्षेत्रीय दल अगर साथ आएंगे तो 2024 में भाजपा की हार निश्चित है- ममता बनर्जी

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश थवानी, अरुणेश विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, शमशेर और लक्ष्य जावा के रूप में हुई है।

पढ़ें- अमेरिका की फेमस सिंगर ने हाथ में लिखवाया संस्कृत का ये शब्द.. बेहद गहराई है ‘शब्द’ में

उन्होंने बताया, पूछताछ में आरोपी राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली टीके और जांच किट बनाता था, जिनकी आपूर्ति वही लक्ष्य जावा को करता था। उन्होंने बताया कि लक्ष्य अपने नेटवर्क के माध्यम से नकली टीके और किट को अलग-अलग राज्यों में भेजता था। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>CLICK HERE