India news today in hindi 23 December Live: Where Bharat Jodo Yatra is going on there is Kovid: Congress MP Rahul Gandhi
भोपाल । आज CM शिवराज जिले की लेंगे ऐक्शन बैठक
सुबह 10 बजे आगर-मालवा ज़िले की मीटिंग लेंगे CM
VC के जरिए जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी जुड़ेंगे
अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश देंगे CM
कानून व्यवस्था, नल जल योजना, समेत कई योजनाओं की लेंगे रिपोर्ट
नशा मुक्ति अभियान की भी जानकारी लेंगे CM
मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस ने कांग्रेस नेता हमीद खान को कथित तौर पर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। (23.12) ADCP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया, "जांच में पता चला कि मुंबई में एक व्यक्ति द्वारा ड्रग्स की सप्लाई इस तक होती थी। हमीद ने अपनी गाड़ी में ड्रग्स छुपाकर रखा हुआ था।"
ग्रेटर नोएडा: पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली, SHO की पत्नी ने फीडिंग कराकर उसकी जान बचाई।(23.12) SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया, "बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था। बच्ची को भूख लगी थी जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराया और उसमें सुधार हुआ।"
ग्रेटर नोएडा: पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली, SHO की पत्नी ने फीडिंग कराकर उसकी जान बचाई।(23.12)
SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया, "बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था। बच्ची को भूख लगी थी जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराया और उसमें सुधार हुआ।" pic.twitter.com/sFpOzJ964J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2022
कवर्धा । 12 नवम्बर से लापता RTI कार्यकर्ता
RTI कार्यकर्ता विवेक चौबे का कंकाल बरामद
कुण्डपानी के जंगल के नाले में फेंका गया था हड्डियों को
मृतक की गाड़ी की 43 फीट गड्ढा खोदकर छिपाया गया था
4 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद किया गया कंकाल बरामद
आज SP लाल उमेद सिंह पूरे मामले का करेंगे खुलासा
भोपाल । विदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मप्र में भी चिंता
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म
23 दिन से कोविशील्ड का एक भी डोज नही
प्रदेश में अभी सिर्फ कोवैक्सीन के 1.50 लाख डोज मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने कोविशील्ड वैक्सीन के 5 लाख डोज मांगे
मप्र में केवल 25 फीसदी आबादी को ही लगी है प्रिकॉशन डोज
भोपाल । प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी
MP के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में गिरावट
प्रदेश के कई ज़िलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे
पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने की संभावना
दो से तीन दिन बाद बढ़ सकती है प्रदेश में ठंड
सबसे कम तापमान 8 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि राज्य में क्रिसमस का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो और धर्मांतरण की घटनाएं ना हों।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि राज्य में क्रिसमस का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो और धर्मांतरण की घटनाएं ना हों।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
आईपीएल 2023 नीलामी: अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक को एलएसजी ने 50 लाख रुपये में खरीदा
IPL 2023 Auction: Afghanistan's Naveen-ul-Haq bought by LSG for INR 50 lakh
Read @ANI Story | https://t.co/mwFj4KuPUJ#LucknowSuperGiants #IPL2023Auction #IPL #cricket #Afghanistan pic.twitter.com/5WM8CCKp5d
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
यात्रा 24 दिसंबर को सुबह करीब 6:30 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी और करीब 10:30 बजे जय देव आश्रम पहुंचेगी। यात्रा लगभग 4:30 बजे लाल किले पर समाप्त होगी*। आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डों की ओर यात्रा करने वाले लोगों से सावधानीपूर्वक योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है: दिल्ली यातायात पुलिस
Yatra will enter Delhi on Dec 24 at around 6:30 am from Badarpur Border & will reach Jai Dev Ashram at around 10:30 am. The Yatra will end at Red Fort at around 4:30pm*. People travelling towards ISBT/Railway Stations/Airports are requested to plan carefully: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) December 23, 2022
सीबीआई ने कथित आईसीआईसीआई बैंक - वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है।
CBI has arrested former MD & CEO of ICICI bank Chanda Kochhar & Deepak Kochhar in the alleged ICICI bank - Videocon loan fraud case
(File Picture) pic.twitter.com/I7kmu09pjE
— ANI (@ANI) December 23, 2022
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओआरओपी के तहत रक्षा बलों के कर्मियों की पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी दी
Union Cabinet approves next revision of defence forces personnel pension under OROP
Read @ANI Story | https://t.co/pTM1OFeE8g#AnuragThakur #DefencePersonnel #OROP #OneRankOnePension #Cabinet #ArmedForces #Pension pic.twitter.com/UFVbx2xjzN
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेंहू और मोटा अनाज क्रमश: 3, 2 और 1 रुपए प्रति किलो की दर से देती है।सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा। इससे 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा:केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल
सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेंहू और मोटा अनाज क्रमश: 3, 2 और 1 रुपए प्रति किलो की दर से देती है।सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा। इससे 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा:केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल pic.twitter.com/UczfV6EBBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
एनआईए ने सीमा पार एलओसी व्यापार और आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
NIA files chargesheet against three accused in cross-border LoC trade and terror funding case
Read @ANI Story | https://t.co/wsrI5Npgb4#NIA #Terrorfundingcase #LoCtrade pic.twitter.com/KsMO4dLfSu
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
हम इस पर (संसद में) चर्चा चाहते थे। उस क्षेत्र(तवांग) और लद्दाख में भारत-चीन के बीच समस्या है। हम उम्मीद करते हैं कि बातचीत से इसका समाधान हो जाएगा लेकिन हम यह नहीं कह सकते: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला
भोपाल- बीजेपी का महत्वपूर्ण बैठक शुरु। BJP प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों के साथ हो रही बैठक। CM शिवराज, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ले रहे बैठक। वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद। सत्ता और संगठन के तालमेल के साथ कामकाज पर चर्चा। विकास यात्रा को लेकर बैठक में बनेगी रणनीति। विधायकों की रिपोर्ट कार्ड पर भी होगी चर्चा।
रायपुर- BJP जिला संगठन के प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा। बीजेपी ने 35 प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी की। खूबचंद पारख रायपुर शहर के प्रभारी और डॉ अजय राव सह प्रभारी। प्रहलाद रजक रायपुर ग्रामीण के प्रभारी, डेनिल चंद्राकर सह प्रभारी। केदार गुप्ता कवर्धा जिला संगठन प्रभारी बनाए गए।
मैंने हजारों युवाओं से बात की और उन्होंने बताया कि वह इंजीनियर, डॉक्टर, IAS बनना चाहते हैं। मैंने पूछा कि अब क्या कर रहे हो? तो वह बोलते हैं कि पकोड़े तल रहे हैं... प्रधानमंत्री जी के पीछे एक लगाम लगी है। सरकार नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि अदानी-अंबानी की है:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
रायपुर- आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर राजभवन घेराव। 27 दिसंबर को प्रदेश में आदिवासी घेरेंगे राजभवन। प्रदेश से हजारों की संख्या में पहुंचेंगे आदिवासी। राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं होने से नाराज हैं आदिवासी। सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले होगा घेराव।
पिछले 7-8 साल में नरेंद्र मोदी जी ने हजारों करोड़ रुपए मुझे और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में लगा दिए... भारतीय जनता पार्टी भारत में जितनी (चाहे उतनी) सार्वजनिक बैठकें करा (सकती) है लेकिन जहां भारत जोड़ो यात्रा चल रही है वहां कोविड है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, फरीदाबाद
भोपाल- फर्जी लेटर से नियुक्ति लेने पहुंचा बर्खास्त CRPF जवान। जवान ने CRPF DIG के फर्जी साइन कर बनाया नियुक्ति पत्र। DIG ने गलत पाए जाने पर मिसरोद पुलिस को दी सूचना। मिसरोद पुलिस ने आरोपी CRPF जवान विक्रम सोलंकी पर FIR। मिसरोद थाना के बंगरसिया के CRPF क्षेत्र का मामला।
कोविड-19 RT-PCR परीक्षण सुविधा उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी जिन्हें एयरलाइनों द्वारा यादृच्छिक रूप से चुना जाएगा: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
भोपाल। कोरोना को लेकर CM हाउस में बैठक हुई। कोरोना की बैठक में CM शिवराज ने निर्देश दिए। कोरोना को लेकर अलर्ट पर रहे, तैयारी पूरी रखें। ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए। अस्पतालों में कोरोना संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करें। दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है। CM शिवराज ने बूस्टर डोज लगवाने के दिए निर्देश। CM शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है। चिंता की बात नहीं लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे।
COVID की तैयारी के लिए 27 को जो मॉक ड्रिल होने वाला है वो गोवा में भी होगा। गोवा में जो अंतरराष्ट्रीय यात्री आ रहे हैं उनके लिए ठोस सीक्वेंसिंग के 2% परीक्षण कर रहे हैं। हम वर्तमान में पूरे भारत और गोवा राज्य में भी कोरोना की स्थिति देख रहे हैं: गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पणजी
आज की बैठक COVID-19 की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई, क्योंकि दुनिया भर में मामले बढ़ रहे हैं। हमने उन्हें (मनसुख मंडाविया) महामारी से निपटने में केंद्र सरकार की मदद करने का भी आश्वासन दिया है: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ समीक्षा बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बी गुप्ता
त्रिपुरा: राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में नशा मुक्त त्रिपुरा के लिए 'खेलो त्रिपुरा सुस्था त्रिपुरा' जन रैली में भाग लिया। उन्होंने कहा, "हम लोग नशा मुक्त त्रिपुरा की बात करते हैं। अगर विद्यार्थी ज्यादातर खेलों में व्यस्त रहेंगे तो ये नशा से मुक्त हो सकते हैं।"
भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए ये भाजपा की राजनीति है। अगर कोई वैज्ञानिक आधार पर प्रोटोकॉल है तो कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा जरूर उसका पालन करेगी। अब तक PM सिर्फ राजनीति कर रहे हैं: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, फरीदाबाद, हरियाणा
2 दिन पहले शब्बीर और आरिफ का झगड़ा हुआ था जिसे अन्य साथियों ने शांत करा दिया था। मगर कल आरिफ ने अपने 8-10 साथियों के साथ शब्बीर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,आरोपियों की तलाश जारी है: रमेश सैनी, विश्वकर्मा SHO, जयपुर
भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी चरम पर है। सरकार निवेश के नाम पर झूठे सपने दिखा रही है इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी या जेल भरो अंदोलन करेगी। जिस विश्विद्यालय में कोई छात्र नहीं है उससे हजारों करोड़ का MoU साइन करके आए हैं: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नेत्रहीन क्रिकेट विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "हम तीसरी बार नेत्रहीन क्रिकेट में वर्ल्ड कप जीतकर आए हैं। यह सभी के मेहनत से यह संभव हुआ है। मैं भारत की टीम को बधाई देना चाहती हूं।"
उन्होंने जांच बढ़ाने, लोगों को कोविड व्यवहार को फिर से अपनाने के लिए सलाह देने जैसे कुछ खास निर्देश दिए हैं। हमें 27 दिसंबर को सभी उपरकरणों का मौक-ड्रील करना होगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई वर्चुअल बैठक के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर
इससे हर कोई खेल से जुड़ी जानकारी ले सकता है। देश भर के 17,000 मैदानों को जियोटैगिंग कर इस प्लैटफॉर्म पर जानकारी दी गई है। खिलाड़ियों को जानकारी लेने, अपने अवॉर्ड और रिवॉर्ड लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े उसके लिए प्रयास किए हैं: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक खेलो इंडिया डैशबोर्ड के लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। निशीथ प्रमाणिक ने कहा,"यह देश के खेल क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और लोग इससे अपने सुझाव भी दे पाएंगे। हम देश को स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं।"
हमने हामिद खान को उसकी गाड़ी के साथ 15 ग्राम MD ड्रग के साथ पकड़ा है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है। पूछताछ में पता चला है कि इसको मुंबई से किसी व्यक्ति ने यह दिया है। इसने अपने आप को राजनीतिक दल से जुड़े होने की बात कही है। कार्रवाई जारी है: अतिरिक्त DCP राजेश सिंह भदौरिया, भोपाल
सबसे ज्यादा कोरोना चीन में हैं, वहां से आने वाले प्लेन को प्रतिबंधित करने की व्यवस्था पहले करनी चाहिए... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा, इससे पता चलता है कि उन्हें कोरोना से नहीं राहुल गांधी से भय है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
India news today in hindi 23 December Live: पिछले 7-8 साल में नरेंद्र मोदी जी ने हजारों करोड़ रुपए मुझे और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में लगा दिए… भारतीय जनता पार्टी भारत में जितनी (चाहे उतनी) सार्वजनिक बैठकें करा (सकती) है लेकिन जहां भारत जोड़ो यात्रा चल रही है वहां कोविड है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, फरीदाबाद
पिछले 7-8 साल में नरेंद्र मोदी जी ने हजारों करोड़ रुपए मुझे और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में लगा दिए… भारतीय जनता पार्टी भारत में जितनी (चाहे उतनी) सार्वजनिक बैठकें करा (सकती) है लेकिन जहां भारत जोड़ो यात्रा चल रही है वहां कोविड है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, फरीदाबाद pic.twitter.com/lWyskI6j0F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
नए साल के मौसम में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हिमाचल के सीएम ने अधिकारियों को क्रिसमस, नए साल के मौसम में पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Himachal CM directs officials to ensure arrangements to facilitate tourists in Christmas, New Year season
Read @ANI Story | https://t.co/FzY336RHtD#HimachalCM #HimachalPradesh #Himachaltourists #Christmas #SukhvinderSinghSukhu pic.twitter.com/nz1hh52AXR
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
नई दिल्ली : India news today in hindi 23 December Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आज से बिगुल बज गया है। 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में इंडियन प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन हो रहा है। इसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। पिछली बार हुए मेगा ऑक्शन के बाद इस साल मिनी ऑक्शन होगा। ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे शुरू हुआ। मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें से 132 विदेशी, 273 डोमेस्टिक और 4 एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी होंगे।
भोपाल । आज CM शिवराज जिले की लेंगे ऐक्शन बैठक
सुबह 10 बजे आगर-मालवा ज़िले की मीटिंग लेंगे CM
VC के जरिए जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी जुड़ेंगे
अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश देंगे CM
कानून व्यवस्था, नल जल योजना, समेत कई योजनाओं की लेंगे रिपोर्ट
नशा मुक्ति अभियान की भी जानकारी लेंगे CM
मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस ने कांग्रेस नेता हमीद खान को कथित तौर पर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। (23.12) ADCP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया, "जांच में पता चला कि मुंबई में एक व्यक्ति द्वारा ड्रग्स की सप्लाई इस तक होती थी। हमीद ने अपनी गाड़ी में ड्रग्स छुपाकर रखा हुआ था।"
ग्रेटर नोएडा: पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली, SHO की पत्नी ने फीडिंग कराकर उसकी जान बचाई।(23.12) SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया, "बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था। बच्ची को भूख लगी थी जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराया और उसमें सुधार हुआ।"
ग्रेटर नोएडा: पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली, SHO की पत्नी ने फीडिंग कराकर उसकी जान बचाई।(23.12)
SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया, "बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था। बच्ची को भूख लगी थी जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराया और उसमें सुधार हुआ।" pic.twitter.com/sFpOzJ964J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2022
कवर्धा । 12 नवम्बर से लापता RTI कार्यकर्ता
RTI कार्यकर्ता विवेक चौबे का कंकाल बरामद
कुण्डपानी के जंगल के नाले में फेंका गया था हड्डियों को
मृतक की गाड़ी की 43 फीट गड्ढा खोदकर छिपाया गया था
4 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद किया गया कंकाल बरामद
आज SP लाल उमेद सिंह पूरे मामले का करेंगे खुलासा
भोपाल । विदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मप्र में भी चिंता
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म
23 दिन से कोविशील्ड का एक भी डोज नही
प्रदेश में अभी सिर्फ कोवैक्सीन के 1.50 लाख डोज मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने कोविशील्ड वैक्सीन के 5 लाख डोज मांगे
मप्र में केवल 25 फीसदी आबादी को ही लगी है प्रिकॉशन डोज
भोपाल । प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी
MP के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में गिरावट
प्रदेश के कई ज़िलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे
पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने की संभावना
दो से तीन दिन बाद बढ़ सकती है प्रदेश में ठंड
सबसे कम तापमान 8 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि राज्य में क्रिसमस का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो और धर्मांतरण की घटनाएं ना हों।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि राज्य में क्रिसमस का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो और धर्मांतरण की घटनाएं ना हों।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
आईपीएल 2023 नीलामी: अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक को एलएसजी ने 50 लाख रुपये में खरीदा
IPL 2023 Auction: Afghanistan's Naveen-ul-Haq bought by LSG for INR 50 lakh
Read @ANI Story | https://t.co/mwFj4KuPUJ#LucknowSuperGiants #IPL2023Auction #IPL #cricket #Afghanistan pic.twitter.com/5WM8CCKp5d
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
यात्रा 24 दिसंबर को सुबह करीब 6:30 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी और करीब 10:30 बजे जय देव आश्रम पहुंचेगी। यात्रा लगभग 4:30 बजे लाल किले पर समाप्त होगी*। आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डों की ओर यात्रा करने वाले लोगों से सावधानीपूर्वक योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है: दिल्ली यातायात पुलिस
Yatra will enter Delhi on Dec 24 at around 6:30 am from Badarpur Border & will reach Jai Dev Ashram at around 10:30 am. The Yatra will end at Red Fort at around 4:30pm*. People travelling towards ISBT/Railway Stations/Airports are requested to plan carefully: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) December 23, 2022
सीबीआई ने कथित आईसीआईसीआई बैंक - वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है।
CBI has arrested former MD & CEO of ICICI bank Chanda Kochhar & Deepak Kochhar in the alleged ICICI bank - Videocon loan fraud case
(File Picture) pic.twitter.com/I7kmu09pjE
— ANI (@ANI) December 23, 2022
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओआरओपी के तहत रक्षा बलों के कर्मियों की पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी दी
Union Cabinet approves next revision of defence forces personnel pension under OROP
Read @ANI Story | https://t.co/pTM1OFeE8g#AnuragThakur #DefencePersonnel #OROP #OneRankOnePension #Cabinet #ArmedForces #Pension pic.twitter.com/UFVbx2xjzN
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेंहू और मोटा अनाज क्रमश: 3, 2 और 1 रुपए प्रति किलो की दर से देती है।सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा। इससे 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा:केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल
सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेंहू और मोटा अनाज क्रमश: 3, 2 और 1 रुपए प्रति किलो की दर से देती है।सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त में मिलेगा। इससे 81.35 करोड़ लोगों को फायदा होगा:केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल pic.twitter.com/UczfV6EBBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
एनआईए ने सीमा पार एलओसी व्यापार और आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
NIA files chargesheet against three accused in cross-border LoC trade and terror funding case
Read @ANI Story | https://t.co/wsrI5Npgb4#NIA #Terrorfundingcase #LoCtrade pic.twitter.com/KsMO4dLfSu
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
हम इस पर (संसद में) चर्चा चाहते थे। उस क्षेत्र(तवांग) और लद्दाख में भारत-चीन के बीच समस्या है। हम उम्मीद करते हैं कि बातचीत से इसका समाधान हो जाएगा लेकिन हम यह नहीं कह सकते: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला
भोपाल- बीजेपी का महत्वपूर्ण बैठक शुरु। BJP प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों के साथ हो रही बैठक। CM शिवराज, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ले रहे बैठक। वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद। सत्ता और संगठन के तालमेल के साथ कामकाज पर चर्चा। विकास यात्रा को लेकर बैठक में बनेगी रणनीति। विधायकों की रिपोर्ट कार्ड पर भी होगी चर्चा।
रायपुर- BJP जिला संगठन के प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा। बीजेपी ने 35 प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी की। खूबचंद पारख रायपुर शहर के प्रभारी और डॉ अजय राव सह प्रभारी। प्रहलाद रजक रायपुर ग्रामीण के प्रभारी, डेनिल चंद्राकर सह प्रभारी। केदार गुप्ता कवर्धा जिला संगठन प्रभारी बनाए गए।
मैंने हजारों युवाओं से बात की और उन्होंने बताया कि वह इंजीनियर, डॉक्टर, IAS बनना चाहते हैं। मैंने पूछा कि अब क्या कर रहे हो? तो वह बोलते हैं कि पकोड़े तल रहे हैं... प्रधानमंत्री जी के पीछे एक लगाम लगी है। सरकार नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि अदानी-अंबानी की है:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
रायपुर- आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर राजभवन घेराव। 27 दिसंबर को प्रदेश में आदिवासी घेरेंगे राजभवन। प्रदेश से हजारों की संख्या में पहुंचेंगे आदिवासी। राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं होने से नाराज हैं आदिवासी। सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले होगा घेराव।
पिछले 7-8 साल में नरेंद्र मोदी जी ने हजारों करोड़ रुपए मुझे और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में लगा दिए... भारतीय जनता पार्टी भारत में जितनी (चाहे उतनी) सार्वजनिक बैठकें करा (सकती) है लेकिन जहां भारत जोड़ो यात्रा चल रही है वहां कोविड है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, फरीदाबाद
भोपाल- फर्जी लेटर से नियुक्ति लेने पहुंचा बर्खास्त CRPF जवान। जवान ने CRPF DIG के फर्जी साइन कर बनाया नियुक्ति पत्र। DIG ने गलत पाए जाने पर मिसरोद पुलिस को दी सूचना। मिसरोद पुलिस ने आरोपी CRPF जवान विक्रम सोलंकी पर FIR। मिसरोद थाना के बंगरसिया के CRPF क्षेत्र का मामला।
कोविड-19 RT-PCR परीक्षण सुविधा उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी जिन्हें एयरलाइनों द्वारा यादृच्छिक रूप से चुना जाएगा: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
भोपाल। कोरोना को लेकर CM हाउस में बैठक हुई। कोरोना की बैठक में CM शिवराज ने निर्देश दिए। कोरोना को लेकर अलर्ट पर रहे, तैयारी पूरी रखें। ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए। अस्पतालों में कोरोना संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करें। दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है। CM शिवराज ने बूस्टर डोज लगवाने के दिए निर्देश। CM शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है। चिंता की बात नहीं लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे।
COVID की तैयारी के लिए 27 को जो मॉक ड्रिल होने वाला है वो गोवा में भी होगा। गोवा में जो अंतरराष्ट्रीय यात्री आ रहे हैं उनके लिए ठोस सीक्वेंसिंग के 2% परीक्षण कर रहे हैं। हम वर्तमान में पूरे भारत और गोवा राज्य में भी कोरोना की स्थिति देख रहे हैं: गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पणजी
आज की बैठक COVID-19 की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई, क्योंकि दुनिया भर में मामले बढ़ रहे हैं। हमने उन्हें (मनसुख मंडाविया) महामारी से निपटने में केंद्र सरकार की मदद करने का भी आश्वासन दिया है: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ समीक्षा बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बी गुप्ता
त्रिपुरा: राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में नशा मुक्त त्रिपुरा के लिए 'खेलो त्रिपुरा सुस्था त्रिपुरा' जन रैली में भाग लिया। उन्होंने कहा, "हम लोग नशा मुक्त त्रिपुरा की बात करते हैं। अगर विद्यार्थी ज्यादातर खेलों में व्यस्त रहेंगे तो ये नशा से मुक्त हो सकते हैं।"
भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए ये भाजपा की राजनीति है। अगर कोई वैज्ञानिक आधार पर प्रोटोकॉल है तो कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा जरूर उसका पालन करेगी। अब तक PM सिर्फ राजनीति कर रहे हैं: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, फरीदाबाद, हरियाणा
2 दिन पहले शब्बीर और आरिफ का झगड़ा हुआ था जिसे अन्य साथियों ने शांत करा दिया था। मगर कल आरिफ ने अपने 8-10 साथियों के साथ शब्बीर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,आरोपियों की तलाश जारी है: रमेश सैनी, विश्वकर्मा SHO, जयपुर
भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी चरम पर है। सरकार निवेश के नाम पर झूठे सपने दिखा रही है इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी या जेल भरो अंदोलन करेगी। जिस विश्विद्यालय में कोई छात्र नहीं है उससे हजारों करोड़ का MoU साइन करके आए हैं: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नेत्रहीन क्रिकेट विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "हम तीसरी बार नेत्रहीन क्रिकेट में वर्ल्ड कप जीतकर आए हैं। यह सभी के मेहनत से यह संभव हुआ है। मैं भारत की टीम को बधाई देना चाहती हूं।"
उन्होंने जांच बढ़ाने, लोगों को कोविड व्यवहार को फिर से अपनाने के लिए सलाह देने जैसे कुछ खास निर्देश दिए हैं। हमें 27 दिसंबर को सभी उपरकरणों का मौक-ड्रील करना होगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई वर्चुअल बैठक के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर
इससे हर कोई खेल से जुड़ी जानकारी ले सकता है। देश भर के 17,000 मैदानों को जियोटैगिंग कर इस प्लैटफॉर्म पर जानकारी दी गई है। खिलाड़ियों को जानकारी लेने, अपने अवॉर्ड और रिवॉर्ड लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े उसके लिए प्रयास किए हैं: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक खेलो इंडिया डैशबोर्ड के लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। निशीथ प्रमाणिक ने कहा,"यह देश के खेल क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और लोग इससे अपने सुझाव भी दे पाएंगे। हम देश को स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं।"
हमने हामिद खान को उसकी गाड़ी के साथ 15 ग्राम MD ड्रग के साथ पकड़ा है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है। पूछताछ में पता चला है कि इसको मुंबई से किसी व्यक्ति ने यह दिया है। इसने अपने आप को राजनीतिक दल से जुड़े होने की बात कही है। कार्रवाई जारी है: अतिरिक्त DCP राजेश सिंह भदौरिया, भोपाल
सबसे ज्यादा कोरोना चीन में हैं, वहां से आने वाले प्लेन को प्रतिबंधित करने की व्यवस्था पहले करनी चाहिए... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा, इससे पता चलता है कि उन्हें कोरोना से नहीं राहुल गांधी से भय है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर