Wife was murdered due to doubt about her character

Balrampur News: पति ने चरित्र शंका पर पत्नी को दी थी खौफनाक सजा, 4 दिनों बाद ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Balrampur News: पति ने चरित्र शंका पर पत्नी को दी थी खौफनाक सजा, 4 दिनों बाद ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Edited By :   Modified Date:  September 3, 2023 / 09:21 AM IST, Published Date : September 3, 2023/9:16 am IST

अरूण सोनी, बलरामपुर

Husband Killed His Wife बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जमहाटी में एक महिला की कब्र खोदकर निकाली गई लाश के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है।आरोपी मृतिका का पति ही निकला जिसने चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या की था और लाश को बाड़ी में दफन कर दिया था। आरोपी गुलु राम ने चरित्र शंका पर लगातार अपनी पत्नी से विवाद करता रहता था। 28 अगस्त को उसने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी थी और फिर घर के ही बाड़ी में गड्ढा खोदकर लाश को दफन कर दिया था।

Read More: MP Election 2023: केंद्रीय चुनाव आयोग की फुल बेंच राजनीतिक दलों के साथ करेगी बैठक, होगा चुनावी प्रेजेंटेशन… 

Husband Killed His Wife वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव में घूम- घूमकर सबको कह रहा था कि उसने अपनी पत्नी मानमती को छिपा दिया है कोई उसे खोज नहीं पायेगा। गांव के सरपँच ने 30 अगस्त को थाना पहुंचकर पुलिस को मानमती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने पतासाजी शुरू की और कल मृतिका के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और आरोपी के पास से एक भरमार बंदूक और फावड़ा भी बरामद किया गया है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers