Sex with Soldiers: आखिर सैनिकों के साथ क्यों ‘सेक्स’ कर रही है यहां की महिलाएं?.. सामने आई वजह जानकार खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
Women forced to have sex with soldiers in Sudan आखिर सैनिकों के साथ क्यों 'सेक्स' कर रही है यहां की महिलाएं?..
Women forced to have sex with soldiers in Sudan
खारतूम: अफ्रीकी देश सूडान को लेकर जो ख़बरें सामने आई हैं वह बेहद हैरान कर देने वाली है। यहां की महिलायें अपना घर चलाने के लिए सैनिओं के साथ सेक्स संबंध बनाने पर मजबूर है।
Women forced to have sex with soldiers in Sudan
दरअसल उत्तर-पूर्वी अफ्रीका में स्थित एक देश है सूडान। क्षेत्रफल के हिसाब से अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा यह देश लंबे समय से युद्ध में फंसा हुआ है। इस जंग का सबसे बुरा असर पड़ा है यहां की महिलाओं पर जो अपना और अपने घरवालों का पेट पालने के लिए अपनी इज्जत का सौदा करने के लिए मजबूर हो गई हैं। 1956 में आजादी पाने वाला यह देश असल मायनों में कभी आजाद हो ही नहीं पाया। हिंसा, लालच और सत्ता की लड़ाई ने इस देश को धरती पर ही नर्क जैसा बना दिया है।
सूडान के ओम्डरमैन नामक शहर में सर्वाइव करने के लिए संघर्ष कर रही महिलाओं का कहना है कि उन्हें खाने के बदले सैनिकों के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार ओम्डरमैन में लड़ाई के दौरान वहा से भागने में नाकाम रहीं 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने अपने साथ अत्याचार की कहानियां बताईं। उन्होंने कहा कि अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए या सूडान की सेना के सैनिकों के साथ सेक्स करने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं था।
The dark truth of Sudan
We have begun distributing meals to the families who fled from Sinja to Qadarif in Eastern Sudan after their town was attacked.
In this disused bus shelter alone, there are over 1,000 families taking refuge. Our Khartoum Aid Kitchen initiative was setup with the primary aim of… pic.twitter.com/C3FLz0LVYy
— Khartoum Aid Kitchen (@KhartoumKitchen) July 15, 2024

Facebook



