पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, पेंच टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या
पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, पेंच टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर मिली है… पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ गया है.. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को अब बाघों का दीदार आसानी से हो जाएगा.. पार्क प्रबंधन की ओर से सामने आए आंकड़ों में बताया गया कि 16 दिसंबर से 17 मार्च के बीच हुई कैमरा ट्रैप की काउंटिंग में 53 यूनिक टाइगर सामने आए हैं..जबकि इससे पहले पिछले साल की गई गणना में पेंच टाइगर रिजर्व में 50 यूनिक टाइगर पाए गए थे.. बाघों की संख्या बढ़ने के बाद पार्क प्रबंधन ने मानसून सीजन में बाघों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

Facebook



