7 Jyotirling yatra on EMI

घूमने का बना रहे है प्लान तो पैसों का न ले टेंशन, 7 ज्योतिर्लिंग की करें यात्रा, EMI में दीजिए किराया

7 Jyotirling yatra on EMI: IRCTC के साथ जाइये 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर, EMI में दीजिये किराया, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कीजिये टूर

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2023 / 05:23 PM IST, Published Date : May 30, 2023/5:22 pm IST

7 Jyotirling yatra on EMI: यदि आप शिव भक्त हैं और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर प्रोग्राम लेकर आया है, इस टूर में आप विश्व प्रसिद्द 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे, हम आपको यहाँ पूरा शेड्यूल बता रहे हैं।

22 जून को रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

7 Jyotirling yatra on EMI: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने एक शानदार टूर प्रोग्राम एनाउंस किया है, ये टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कराया जायेगा, ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 22 जून 2023 को रवाना होगी, इसलिए यदि आप ज्योतिर्लिंग दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं तो जल्दी से अपनी सीट रिजर्व करा लीजिये।

इन 7 ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन

7 Jyotirling yatra on EMI: आईआरसीटीसी की 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा 9 रात 10 दिन की है, इस पैकेज की कीमत 18466/- रुपये प्रति व्यक्ति है, इस टूर में पर्यटक को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराई जाएगी।

ये स्टेशन होंगे बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट

7 Jyotirling yatra on EMI: IRCTC ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लिए गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी) रेलवे स्टेशनों को बोर्डिंग और डी बोर्डिंग स्टेशन बनाया है, यात्री इन स्टेशनों से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे और यहीं पर समाप्त भी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इन क्षेत्रों में गिरेंगे ओले, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- एक महीने बाद लॉन्च होने जा रहा OnePlus का ये धांसू फोन, Redmi K60 Ultra को देगा टक्कर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers