Ladakh घूमने का सही मौका, मात्र इतने रुपए में 7 दिन और 8 रातों का उठाए फायदा

Ladakh Tour Package Ladakh की खूबसूरती देखने का सुनहरा मौका, IRCTC के इस शानदार पैकेज को एक बार जरुर देखें

Ladakh घूमने का सही मौका, मात्र इतने रुपए में 7 दिन और 8 रातों का उठाए फायदा

Ladakh Tour Package

Modified Date: May 12, 2023 / 03:55 pm IST
Published Date: May 12, 2023 3:55 pm IST

Ladakh Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है ऐसे में कई लोग घूमने का प्लान बना रहे है। कही भी जाने से पहले उस जगह के बार में जानना बहुत जरूरी है। अगर अप भी लद्दाख जाने का प्लान बना रहे है तो हम आज आपके बहुत शानदार प्लान के बार में बताने जा रहे है। आईआरसीटीसी ने आपको गर्मियों से छुटकारा दिलाने का इंतजाम किया है, IRCTC के शानदार टूर पैकेज लद्दाख का बनाया है जिसका आनंद आप उठा सकते हैं।

Ladakh Tour Package: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने पहाड़ी क्षेत्रों की सैर करने के शौकीनों के लिए लद्दाख का स्पेशल टूर बनाया है इसमें पर्यटक लेह, शाम वैली, नुब्रा, टरटक, थांग जीरो पॉइंट और पेंगोंग घूम सकेंगे , आप यहां मौजूद पहाड़ों की खूबसूरत चोटियों पर बैठकर सेल्फी ले सकेंगे।

Ladakh Tour Package: IRCTC का ये एयर टूर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 11 जुलाई को शुरू होगा, टूर 7 रात 8 दिन का होगा जिसका किराया 38,650/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा। खास बात ये है कि इस टूर का लाभ वे शासकीय कर्मचारी भी उठा सकते हैं जो LTC की पात्रता रखते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- 27% OBC आरक्षण मामले में टली सुनवाई, अब इस दिन आ सकता है फैसला!

ये भी पढ़ें- अब खाना बनाने के लिए नहीं चाहिए LPG Cylinder, बिना गैस के ऐसे बनेगा खाना, महंगे सिलेंडर से मिलेगा आजादी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...