27% OBC आरक्षण मामले में टली सुनवाई, अब इस दिन आ सकता है फैसला!

SC decision on OBC reservation SC में MP के 27% OBC आरक्षण मामले में पक्षकारों को नोटिस सर्व ना हो पाने से टली सुनवाई

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 03:42 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 03:42 PM IST

SC decision on OBC reservation: दिल्ली। मध्य प्रदेश में 27% OBC आरक्षण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। मध्य प्रदेश के 27% OBC आरक्षण पर सुनवाई टल गई है। पक्षकारों को नोटिस सर्व ना हो पाने के चलते आज सुनवाई नहीं हो पाई। बता दें राज्य सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब के लिए समय दिया।

SC decision on OBC reservation: अब इस मामले में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई होगी। ऐसा माना जा रहा है कि OBC आरक्षण पर सुनवाई 4 जुलाई को हो सकती है। बता दें 27% OBC आरक्षण मामले में हाईकोर्ट की बजाय सुप्रीम कोर्ट में सुने जाने की मांग लगाई गई याचिकाओं में की गई थी।

ये भी पढ़ें- अब खाना बनाने के लिए नहीं चाहिए LPG Cylinder, बिना गैस के ऐसे बनेगा खाना, महंगे सिलेंडर से मिलेगा आजादी

ये भी पढ़ें- “चुनाव देखकर बीजेपी को आई गौमाता की याद, अब तो गौमाता भी कर रहीं कमलनाथ का इंतजार”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें