अब खाना बनाने के लिए नहीं चाहिए LPG Cylinder, बिना गैस के ऐसे बनेगा खाना, महंगे सिलेंडर से मिलेगा आजादी

Prepair food without gas cylinder: LPG Cylinder लेने का खत्म हुआ झंझट, अब फ्री में बनाएं खाना, सरकार ने निकाला ये तरीका!

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 03:13 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 03:13 PM IST

Prepair food without gas cylinder: देशभर में तेजी से बढ़ती रसोई गैस की कीमतों के बाद में अब लोग खाना बनाने के लिए अलग-अलग तरह के ऑप्शन देखने लगे हैं। हाल ही में सरकार ने एक खाना बनाने का एक नया तरीका निकाला है, जिससे आप सस्ते में खाना पका सकते हैं।अगर आप भी महंगे गैस सिलेंडर से परेशान है तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आप फ्री में खाना बना सकते है यानी आपको खाना बनाने के लिए एलपीजी सिलेंडर की जरूरत ही नहीं होगी।

सरकार ने पेश किया नया तरीका

Prepair food without gas cylinder: केंद्र सरकार की तरफ से नया सोलर स्टोव पेश किया गया है, जिसके जरिए आप बिना एलपीजी सिलेंडर के खाना बना सकते हैं। यह सोलर स्टोव सूर्य की रोशनी में काम करता है। इससे आम जनता को काफी राहत मिल सकती है।

IOCL ने लॉन्च की नई सुविधा

Prepair food without gas cylinder: देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड की तरफ से एक खास डिवाइस लॉन्च की गई है, जिसके जरिए आप बिना गैस के खाना बना सकते हैं। इंडियन ऑयल ने एक सोलर स्टोव सूर्य नूतन लॉन्च किया है। इस सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद की तरफ से बनाया गया है।

कितनी है स्टोव की कीमत

Prepair food without gas cylinder: सोलर स्टोव की कीमत की बात करें तो 12,000 रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 23,000 रुपये है। इस स्टोव को खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक बार पैसा खर्च होगा, लेकिन उसके बाद में आपके पैसे की बचत हो सकती है क्योंकि आपको एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाना होगा।

चेक करें ऑफिशियल लिंक

Prepair food without gas cylinder: इस सोलर स्टोव के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://iocl.com/pages/SuryaNutan पर विजिट कर सकते हैं।

केबल के जरिए कर सकते हैं इस्तेमाल

Prepair food without gas cylinder: इस सोलर चूल्हे को आपको किचन में रखना है, जिस पर एक केबल लगी होती है और ये केबल सोलर प्लेट से जुड़ी होती है, जो छत पर होती हैं। सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है वो केबल के जरिए चूल्हे तक पहुंचती है।

ये भी पढ़ें- “चुनाव देखकर बीजेपी को आई गौमाता की याद, अब तो गौमाता भी कर रहीं कमलनाथ का इंतजार”

ये भी पढ़ें- “अगर लव जिहादियों को कुचला नहीं गया तो ये हमारे घरों में प्रवेश कर जाएंगे”, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें