लोकायुक्त ने सहायक निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, कृषि उपज मंडी में कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप
लोकायुक्त ने सहायक निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, कृषि उपज मंडी में कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप Lokayukta arrested assistant inspector taking bribe There was a stir after the action in the agricultural produce market
IBC Breaking2
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त ने सहायक निरीक्षक राकेश रायकवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Read More News: कोरोना के खतरे के बीच बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण, रायपुर का ये इलाका बना हॉटस्पॉट, अब तक 113 मामलों की पुष्टि
सहायक निरीक्षक राकेश रायकवार 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। इस मामले की तफ्तीश ये बात सामने आी है कि निरीक्षक सत्यनारायण बजाज ने पीडित से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी,रिश्वत के रुपए सहायक निरीक्षक को देने को कहा था।
Read More News: OBC वर्ग को आज मिल सकता है बड़ा तोहफा, लोकसभा में पेश होगा ये अहम बिल, जानें ये बड़ी बातें
इसकी शिकायत पीड़ित ने उज्जैन लोकायुक्त में की थी। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर उज्जैन लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने केलिए जाल बिछाया था। इसके बादजब आरोपी पीड़ित से रिश्वत के रुपए ले रहा था, इसी दौरान लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता को गिरप्तार कर लिया।

Facebook



