डंपर की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत

डंपर की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत

डंपर की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत
Modified Date: December 13, 2023 / 06:59 pm IST
Published Date: December 13, 2023 6:59 pm IST

अमेठी (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के महराजपुर में बुधवार को डंपर की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महराजपुर निवासी अनमोल यादव (10) आज शाम स्कूल से छुट्टी के बाद कोई सामान लेने के लिये घर से निकला था। सड़क पार करते समय वह डंपर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

अनमोल के पिता विनोद यादव का आरोप है कि पुलिस उन्हें और उनके परिजन को शव दिखाये बगैर ही लेकर चली गयी। इससे नाराज होकर परिजन और स्थानीय लोगों ने अमेठी—ककवा मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।

 ⁠

अधिकारियों के समझाने—बुझाने पर जाम खुल सका।

अमेठी के प्रभारी निरीक्षक अरूण द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में