उत्तर प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत
Modified Date: July 14, 2025 / 12:19 am IST
Published Date: July 14, 2025 12:19 am IST

लखनऊ, 13 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की मौत हो गयी।

राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने सहित विभिन्न घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि जौनपुर, रायबरेली, चंदौली, कुशीनगर और कानपुर देहात में इसी तरह की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 ⁠

इसके अलावा चित्रकूट में डूबने की घटनाओं में दो और बांदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गाजीपुर में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चंदौली और प्रतापगढ़ में ऐसी घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बयान के अनुसार, इन घटनाओं में मारे गये लोगों के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में