Ballia Corruption Case: बॉर्डर पर हो रहा था ऐसा काम, नप गए इस जिले SP और ASP, टीआई से लेकर आरक्षक तक 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बॉर्डर पर हो रहा था ऐसा काम, नप गए इस जिले SP और ASP, 18 policemen including SHO suspended in illegal recovery case
Bangladeshi Youth Arrested
लखनऊः SHO and 18 policemen suspend उत्तर प्रदेश के बलिया में ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में योगी सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने जिले के SP-ASP को हटा दिया है। वहीं थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है। सरकार ने CO, SHO और चौकी इंचार्ज के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कराई है, जो उनकी संपत्ति की जांच करेगी।
SHO and 18 policemen suspend यूपी-बिहार की सीमा पर बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर बुधवार की रात ADG वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और DIG आजमगढ़ जोन वैभव कृष्ण ने छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी ट्रक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे और वो खलासी बनकर बैठे थे। इसी दौरान पुलिसवाले ट्रक चालक से अवैध रूप से वसूली करते पकड़े गए। ऐसे में मौके से ही ट्रकों से दो पुलिसवालों और 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, कुछ सिपाही फरार होने में कामयाब हो गए। इसकी रिपोर्ट सरकार को दी गई। योगी सरकार की ओर से इस पर बड़ी कार्रवाई की गई।
Read More : CG News: इस विश्वविद्यालय के कुलपति पर महिला शिक्षक ने लगाए गंभीर आरोप, महिला आयोग तक पहुंचा मामला
प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, बलिया के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा और एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का तबादला कर उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि डीएसपी सदर शुभ सूचित को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही डिप्टी एसपी सदर, नरही थाने के एसएचओ और पुलिस चौकी प्रभारी की संपत्तियों की सतर्कता जांच के आदेश दिए गए हैं। 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Facebook



