कुशीनगर (उप्र), 22 मई (भाषा) कुशीनगर जिले में आवेदन के दौरान गलत जानकारी देकर नियुक्ति हासिल करने के आरोप में 20 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राम जियावन मौर्य ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि जांच में इन शिक्षकों की मेधा सूची और शैक्षणिक कट-ऑफ अंकों में विसंगतियां सामने आई हैं।
उन्होंने कहा, ”बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी के निर्देश पर साल 2021 से कुशीनगर जिले में तैनात 20 ऐसे शिक्षकों की पहचान की गई है जिनकी मेधा सूची और शैक्षणिक कट-ऑफ अंकों में विसंगतियां हैं। इन शिक्षकों को बाद में भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यताएं पूरी न करने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।”
मौर्य ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)