Train Tickets Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रद्द हुई 20 हजार रेल यात्रियों की टिकट, ये रही मुख्य वजह

Train Tickets Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रद्द हुई 20 हजार रेल यात्रियों की टिकट Train Tickets Cancelled in Moradabad

Train Tickets Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रद्द हुई 20 हजार रेल यात्रियों की टिकट, ये रही मुख्य वजह

Train Cancelled

Modified Date: January 5, 2024 / 10:07 pm IST
Published Date: January 5, 2024 10:07 pm IST

Train Tickets Cancelled in Moradabad: मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे डिविजन को ठंड के कारण लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। दिसंबर माह में कोहरा और ठंड के कारण लगभग 20 हजार टिकट रद्द की गई तो लगभग सवा करोड़ रुपए रेलवे को वापस करना पड़ा। सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों और रेलवे दोनो को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री परेशान हो रहे है और अपना टिकट रद्द करा रहे है। इससे रेलवे को हर माह नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Read more: Ayodhya Surya Stambh: सूर्य स्तंभ से सज रही सूर्यवंशी प्रभु श्री राम की नगरी, रात में भी दिखेगा सूरज की रोशनी जैसा नजारा 

दिसंबर 2023 के माह में मुरादाबाद रेल मंडल को लगभग 20 हजार यात्रियों के टिकिट वापस करने पड़े, जो ट्रेनें पहले चल रही थी या जिनकी डिमांड कम थी उन ट्रेनों को सिलेक्ट करके फिर से कैंसिल कर दिया। लेकिन, उसके बाद भी यात्रियों ने टिकट खरीदी। लगभग 20 हजार टिकट खरीदे गए उन्हें यात्रियों के द्वारा कैंसिल कराया गया। टिकट कैंसिल कराने की वजह से रेलवे को लगभग सवा करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और सबसे ज्यादा टिकट बरेली वासियों ने कैंसिल कराए है। लगभग 4200 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए हैं।

Read more: WhatsApp Update: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, वॉट्सऐप यूज करने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट

रेलवे ने बरेली स्टेशन से 4230 टिकट रद्द कराए, देहरादून में 2488 टिकट रद्द किए गए, मुरादाबाद में 3239 टिकिट रद्द हुए, हरिद्वार रेलवे स्टेशन में 3917 टिकट यात्रियों ने रद्द कराए। अभी मार्च तक 42 ट्रेनें रेलवे के द्वारा रद्द कर दी गई हैं। साथ ही 20 हजार यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को 1 करोड़ 22 लाख रुपए रेलवे को वापस लौटाने पड़े हैं। रेलवे का ये नुकसान अभी आगे भी बढ़ने की आशंका है। यदि कोहरा इसी तरह से अपने चरम पर रहा तो आगे भी ट्रेनें लेट होंगी और यात्रियों के द्वारा टिकट भी रद्द कराए जाने की संभावना है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में