मथुरा, 21 मई (भाषा) राजस्थान के धौलपुर से राया कस्बे में एक डेयरी में 2,500 लीटर दूध ले जा रहा एक संदिग्ध मिलावटी दूध का टैंकर बुधवार को मथुरा जिले में जब्त किया गया। जांच के बाद दूध को नष्ट कर दिया गया और टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उप जिलाधिकारी (महावन) आदेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि धौलपुर से संदिग्ध दूध का एक टैंकर राया में आपूर्ति करने के लिए लाया रहा है, इसलिए प्रशासन ने बलदेव-सादाबाद रोड पर हनुमान तिराहे पर थानाध्यक्ष व पुलिस दस्ते के साथ मोर्चा संभाल लिया और बुधवार सुबह जैसे ही आगरा होते हुए सादाबाद की ओर से वांछित टैंकर आता दिखा तो उसे रोककर दूध की जांच की।
उन्होंने बताया कि जब प्राथमिक स्तर पर नींबू का रस डालने पर भी दूध नहीं फटा तो संदेह पुख्ता हो गया। फिर भी तुरंत ही खाद्य सुरक्षा विभाग (एफएसडीए) की टीम को वैज्ञानिक परीक्षण हेतु बुला लिया गया।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी परीक्षण कर दूध के मिलावटी होने की पुष्टि कर दी। इसके बाद मिलावटी दूध को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया। टैंकर को जब्त करने के साथ ही चालक लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)