UP Cabinet Decision: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, योगी कैबिनेट में 29 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर... | UP Cabinet Decision

UP Cabinet Decision: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, योगी कैबिनेट में 29 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर…

UP Cabinet Decision: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, योगी कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर...

Edited By :   Modified Date:  March 5, 2024 / 04:10 PM IST, Published Date : March 5, 2024/4:10 pm IST

UP Cabinet Decision: लखनऊ। सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो चुकी है। सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हुई थी। इस कैबिनेट बैठक में 29 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। बता दें कि सबसे अहम ये रहा कि योगी सरकार ने अब 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने का फैसला लिया है। इसमें हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी और लखनऊ जिले शामिल हैं।

Read more: जल्द शुरू होगा महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने वाली योजना का पंजीकरण, सीएम ने दी जानकारी

चलिए अब आपको बतातें हैं किन-किन प्रस्तावों पर मुहर लगी है….

— मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से प्रभावित 9 जनपदों के लिए 23 करोड़ की धनराशि मुआवज़े वितरण हेतु — एडवांस के रूप में स्वीकृति प्रदान की है।
— नलकूप के लिए मुफ्त बिजली का प्रस्ताव पास
— किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी
— योजना के लिए 1800 करोड़ का प्रावधान किया गया
— अनपरा में 800 मेगावाट के 2 पॉवर प्लांट लगेंगे
— NTPC के साथ मिलकर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे
— 2 पॉवर प्लांट लगाने में 8624 करोड़ की लागत आएगी
— मेजा में भी NTPC के साथ मिलकर प्लांट लगाए जाएंगे
— ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को दी गई मंजूरी
— मात् भूमि अर्पण योजना को मंजूरी
— इसके तहत 40 प्रतिशत सहायता सरकार देगी। 60 प्रतिशत काम निजी व्यक्ति वहन करेंगे। इसके जनहित के ढेरों काम विदेश मे बसे भारतीय करा सकेंगे।
— राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव पास
— जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा
— चार कृषि विश्वविद्धालय मे 55 करोड़ से इन्क्यूबसेंटर बनेंगे
— इंटर नेशनल फिल्म सिटी का फर्स्ट फेज 1510 करोड़ से बनेगी
— लखनऊ मेट्रो का दूसरा चरण चारबाग से बसंत कुंज 23 जून 2027 तक बनेगी। 12 स्टेशन बनेंगे
— नजूल जमीन अब किसी निजी संस्था व व्यक्ति को नहीं दी जाएगी यानी फ्री होल्ड नहीं हो सकेगी। नजूल जमीन अब केवल पब्लिक सेक्टर को ही मिलेगी।

Read more: Lok Sabha Elections 2024: मोदी के गढ़ से कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद 

UP Cabinet Decision: इसके अलावा कई और प्रस्तावों को मंजूरी ​दी गई है। कैबिनेट बैठक के बाद एके शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.एके शर्मा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में किसानों को छूट दी गई। हमारे पास धन है, सारी व्यवस्थाएं हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp